सूरज पंचोली की ‘सैटेलाइट शंकर’ की रिलीजिंग डेट टली, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी ये फिल्म

फिल्म सैटलाइट शंकर में सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही यह फिल्म एक आर्मी मैन की जिंदगी पर आधारित होगी। 

  |     |     |     |   Updated 
सूरज पंचोली की ‘सैटेलाइट शंकर’ की रिलीजिंग डेट टली, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी ये फिल्म
सूरज पंचोली की 'सैटेलाइट शंकर' की रिलीजिंग डेट टली ( फोटो साभार- मानव/वायरल)

एक्टर सूरज पंचोली की आने वाली फिल्म सैटेलाइट शंकर की डेट को दो महीने और आगे बढ़ा दिया है। इरफान कमल द्वारा निर्देशित फिल्म पहले इस साल 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। एक्टर आदित्य पंचोली और एक्टर जरीना वहाब के बेटे सूरज ने जनवरी में फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था।

फिल्म सैटलाइट शंकर में सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही यह फिल्म एक आर्मी मैन की जिंदगी पर आधारित होगी। इस फिल्म में देश की सेवा करते हुए आर्मी के जवानों और अधिकारियों को कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसकी झलक को दिखाया जाएगा। फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अब इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। जोकि 6 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं, सूरज पंचोली को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वो ‘सैटलाइट शंकर’ से होने वाली अपनी पूरी कमाई का हिस्सा आर्मी कैंप को डोनेट करने वाले हैं। इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग चीन बॉर्डर के पास हिमाचल और पंजाब में की गई है।

6 सितंबर को पहले फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीजिंगे डेट आगे बढ़ा दी गई। वहीं, हम काफी वक्त के बाद एक्टर सूरज पंचोली को एक्टिंग करते हुए देखेंगे। ‘सैटेलाइट शंकर’ का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे ने एक साथ मिलकर किया है। सूरज पंचोली की इस फिल्म को लेकर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply