सूरज पंचोली ने फिल्म सैटेलाइट शंकर की शूटिंग की पूरी, टीम मेंबर्स संग तस्वीर शेयर कर लिखा ये खूबसूरत मैसेज

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने हाल ही में 'सैटेलाइट शंकर ( (Satellite Shankar Movie) फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी है।

सूरज पंचोली ने फिल्म सैटेलाइट शंकर की शूटिंग पूरी कर ली है (फोटो: इंस्टाग्राम)

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके साथ अथिया शेट्टी नजर आईं थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन सूरज पंचोली का काम लोगों को पसंद आया था और ये एक्टर एक बार फिर फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर (Satellite Shankar Movie Release date)’ से दर्शकों को एंटरटेंन करने आ रहे हैं।

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi Movies) इस फिल्म में एक आर्मी मैन के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में एक्टर ने ‘सैटेलाइट शंकर (Satellite Shankar Movie) फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया करके इसकी जानकारी दी है। इसमें वो फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसमें सभी का शुक्रिया अदा करते हुए दोबारा जल्द ही मिलने की बात कही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सूरज पंजोली का काफी डैशिंग अंदाज नजर आ रहा है।

देखिए ये पोस्ट….

देखिए फिल्म से सूरज पंचोली की ये तस्वीर…

गौरतलब हो कि इसमें दिखाया जाएगा कि देश की सेवा करते हुए आर्मी के जवानों और अधिकारियों को कैसी मुश्किलों से गुजरना होता है। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होनी थी। लेकिन बाद में इसके मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी और अब ये 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सूरज के अपोजिट मेघा आकाश (Megha Akash) नजर आएंगी। इसे इरफान कमाल ने डायरेक्ट किया है। भूषण कुमार समेत मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वारदे इसके प्रोड्यूसर हैं। इसके राइटर विजय कुमार हैं। इस फिल्म की शूटिंग चीन बॉर्डर के पास हिमाचल और पंजाब में हुई है।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मनीषा कोइराल के साथ शानदार इंटरव्यू 

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।