Spider Man Far From Home: हॉलीवुड फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज, ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ से है इस मूवी का कनेक्शन!

'मार्वेल स्टूडियोज़' की अगली फिल्म 'स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम' (Spider Man: Far From Home Movie) का अंग्रेजी ट्रेलर तो धमाल मचा ही रहा था, अब फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

'स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम' फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘मार्वेल स्टूडियोज़’ की इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। यह फिल्म कमाई के मामले में वर्ल्डवाइड नंबर 2 पर अपनी जगह बना चुकी है। पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ है। ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ के बाद एक बार फिर ‘मार्वेल स्टूडियोज़’ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम ‘स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम’ (Spider Man: Far From Home Movie) है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

‘स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम’ फिल्म (Spider Man: Far From Home Movie) स्पाइडर मैन सीरीज की अगली फिल्म है। टॉम हॉलैंड फिल्म के लीड एक्टर हैं। यह फिल्म ‘एवेंजर्स’ सीरीज की आखिरी फिल्म ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ से कनेक्ट है। स्पाइडर मैन की नई ड्रेस बेहद शानदार है। फिल्म के हीरो स्पाइडर मैन को ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ फिल्म में मारे जा चुके सुपरहीरो आयरन मैन की याद सता रही है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर बहुत से फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि क्या इस फिल्म में आयरन मैन की वापसी होगी।

इस फिल्म में निक फ्यूरी के रोल में सैमुअल जैक्सन एक बार फिर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जेक गेलेनहाल की शानदार एंट्री हुई है। उनके अलावा फिल्म में एंगॉरी राइस, जेनडाया, जॉन फेव्रयू और जैकब बाटालोन अहम किरदारों में हैं। ‘स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम’ फिल्म (Spider Man: Far From Home Movie Release Date) 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। अंग्रेजी और हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। ‘मार्वेल स्टूडियोज़’ की फिल्मों और स्पाइडर मैन के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

‘एवेंजर्स एंडगेम ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में भी नहीं पहुंच पाईं इस जगह

देखिए ‘स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम’ फिल्म का हिंदी ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।