भारतीय सिनेमा की पहली लेडी स्टार श्रीदेवी की मौत की पिछले साल 24 फरवरी को आई मौत की खबर से पूरा देश हैरान हो गया था। आज उनकी पहली पुण्यतिथि है। श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी। वह यहां अपनी भतीजे मोहित मारवा की शादी में शामिल होने गई थीं। बेटी जाह्नवी कपूर और राम गोपाल वर्मा ने उन्हें याद किया है और राम गोपाल वर्मा उन चंद हस्तियों में से एक थे जिन्होंने उन पर कटाक्ष किया था।
राम गोपाल वर्मा ने पिछले साल ट्विटर के जरिए उनको याद किया और उनसे मिलने के अपने अनुभवों को शेयर किया। राम गोपाल वर्मा हमेशा से एक्ट्रेस की तरीफें करने में सबसे आगे और मुखर रहे हैं और उनकी किताब ‘गन्स एंड थिग्स’ में ‘माई श्रीदेवी’ नाम से एक चैप्टर भी है। श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
इस फोटो में श्रीदेवी फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, एक्टर नागार्जुन, चिरंजीवी और वेकेंटेश के साथ खड़ी हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने तेलुगु में लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बाएं और दाएं हाथ में गिलास है। बीच में खड़े चिरंजीवी और वेकेंटेश ने अपने हाथों का गिलास छुपा रखा हुआ है। केवल श्रीदेवी गारु के हाथ खाली हैं। ईमानदारी से कहूं तो नागार्जुन या श्रीदेवी मेरे साथ हैं।
यहां देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
Left and right hands lo glasslu vunnai ..madhayalo vunna valla hands lo vunnavevo dhasthunnaru Sridevi garu hands rende free ga kanapaduthunnai..Yendhukante nijayathee kevalam naalonoo nagarjunakinoo ,sridevilonoo maatrame vundhi kaabatti pic.twitter.com/Ts41qzagpf
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 23, 2019
राम गोपाल वर्मा ने पिछले साल एक भावुक पत्र में लिखा कि उनकी सुंदरता और सेक्स की अपील इतनी अधिक थी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को उनके साथ कई वर्षों तक काम किया। दर्शकों और बॉलीवुड ने उनकी एक्टिंग का लोहा माना। श्रीदेवी को सबसे पहले शेखर गुप्ता ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में इस तरह से पेश किया कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया। भले ही उनकी अभिनय क्षमता पहली फिल्म से प्रभावी और स्पष्ट थी। लेकिन उनको सुपरस्टारडम सिर्फ उनके सेक्स सिंबल इमेज की वजह से। उनमें जबरदस्त प्रतिभा थी।
जाह्नवी कपूर ने शेयर की तस्वीर
वहीं, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी मां के हाथ में हाथ रखा हुआ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जाह्नवी कपूर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा,’मेरा दिल हमेशा भरा हुआ होता है। लेकिन मैं हमेशा हंसते रहूंगी क्योंकि इसमें आप हैं।’ जाह्नवी कपूर भी अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चल रही हैं। उन्होंने करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
यहां देखिए जाह्नवी कपूर की पोस्ट
फराह खान ने किया याद
फिल्म मेकर फराह खान ने भी श्रीदेवी को याद किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक पुराना फोटो शेयर किया है। इस फोटो में कई लोग हैं, जिनके बीच में श्रीदेवी खड़ी हैं और श्रीदेवी के बगल में फराह खान खड़ी हैं। फराह खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,’मैंने जब अपना करियर की शुरूआत की थी तब वह बहुत ही सर्पोटिव और प्रोत्साहन करने वाली थीं… श्रीदेवी के शो या सॉन्ग को कोरियाग्राफ करना मेरे लिए एक सपना की तरह था। मैंने अपने करियर की शुरुआत ऊपर से की थी। श्रीदेवी जैसा कोई नहीं था और न ही कोई होगा। उन्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी।’ फराह खान ने बताया कि यह फोटो 1994 के वर्ल्ड टूर के दौरान की है।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…