मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू, बोनी कपूर ने वीडियो शेयर कर दिखाई इसकी एक झलक

श्रीदेवी (Sridevi Wax Statue) का वैक्स स्टैच्यू कल यानी 4 सितंबर को लोगों के सामने आने वाला है। पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इस स्टैच्यू की एक झलक दिखाई है।

श्रीदेवी का मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू बना (फोटो: ट्विटर)

श्रीदेवी (Sridevi) भले हमारे बीच ना हों, लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी और फिल्मों के लिए वो हमेशा याद की जाएंगी। आज भी फैंस इनकी फिल्मों के जरिए इस एक्ट्रेस का दीदार करते हैं। लेकिन अब सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि आप सिंगापुर के मैडम तुसाद (Madame Tussauds) में भी इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देख सकते हैं। जी हां, कल यानी 4 सितंबर को श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू लोगों के सामने आने वाला है।

श्रीदेवी (Sridevi Wax Statue) के इस वैक्स स्टैच्यू की एक झलक देते हुए उनके पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ट्विटर ये जानकारी दी है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘श्रीदेवी ना सिर्फ हमारे, बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं मैडम तुसाद में उनका स्टैच्यू देखने के लिए जो 4 सितंबर को सबके सामने आएगा।’ हालांकि, उनका ये स्टैच्यू पूरी तरह नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इसमें उनका मिस्टर इंडिया की ‘हवाहवाई’ वाला लुक नजर आ रहा है।

देखिए बोनी कपूर का ये पोस्ट…

गौरतलब हो कि इस साल 13 अगस्त को श्रीदेवी के 56वें बर्थडे पर मैडम तुसाद ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका वैक्स स्टैच्यू बनाने की घोषणा की थी। बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को दुबई में एक्ट्रेस का निधन हो गया था। इसी साल यानी 2018 में उनकी बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। इसमें उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे।

क्या आप श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, कमेंट करके हमें बताएं।

जब मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांध दी थी

क्या हुआ था 24 फरवरी, 2018 की रात, देखिए वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।