श्रीदेवी की रील लाइफ बहन सुजाता कुमार का निधन, इस बीमारी से थीं पीड़ित

'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुजाता कुमार का निधन, इस बीमारी से थी पीड़ित

'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुजाता कुमार का निधन, इस बीमारी से थी पीड़ित

‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन का रोल करने वाली बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सुजाता कुमार का रविवार देर रात को निधन हो गया। उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर था| वो बहुत समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं। सुजाता डायरेक्टर शेखर कपूर की एक्स वाइफ और अदाकारा सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन थीं। सुजाता के निधन की जानकारी सुचित्रा ने सोशल मीडिया पर दी।

सुचित्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी प्यारी सुजाता कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन ने हमें बहुत दुखी कर दिया है। उनका निधन 19 अगस्त रात 11:26 पर हुआ। उनके जाने के बाद जिंदगी दोबारा वैसी नहीं होगी…।’ बता दें इससे पहले सुचित्रा ने एक ट्वीट 18 अगस्त को किया था| इस ट्विट के माध्यम से वो फैन्स से अपनी बहन की ज़िन्दगी की दुआ मांगने की विनती की थी|

गौतरलब है कि सुजाता ने कई बॉलीवुड फिल्में की थी लेकिन उन्हें फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन का रोल निभाते हुए देखा गया था| सुजाता का कैंसर चौथी स्टेज पर था| यही नहीं उनकी बीमारी इतनी बढ़ गयी थी कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। हालाँकि फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की रिलीज से पहले सितंबर 2012 में सुजाता ने बताया था कि उनका कैंसर अब पूरी तरह से ठीक हो गया है । हालाँकि ऐसा हो नहीं पाया| बीमारी ने उन्हें दोबारा चपेटे में ले लिया| कुछ समय बाद वो फिर से कैंसर की चपेट में आ गईं।

बता दें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि सुजाता ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। सुजाता ने स्टार वन के शो होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो ’24’ में भी काम किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान सुजाता ने कहा था कि ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से पहले उनके पास कोई अच्छे रोल नहीं थे|’ बता दें इससे पहले उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया था वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पायी थी| ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के अलावा सुजाता आनंद एल राय की ‘रांझना’ और करण जौहर की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ भी एक्टिंग करती हुई नजर आई थी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।