फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में ऑस्कर विनर फिल्म ‘पैरासाइट’ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के माध्यम से कहा कि वह फिल्म को देखने के दौरान सो गए थे। राजामौली के इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। जहां साउथ कोरियन (south-korean) फिल्म पैरासाइट (Parasite) 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने 92वें ऑस्कर अवॉर्ड में चार अवॉर्ड अपने नाम किए थे। वहीं राजामौली को ये फिल्म पसंद नहीं आई।
दुनिया भर में इस फिल्म के बारे में और उसमें काम करने वाले कलाकारों की खूब तारीफ हुई थी। वहीँ बाहुबली निर्माता राजामौली को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। दुनिया भर में इस फिल्म के बारे में और उसमें काम करने वाले कलाकारों की खूब तारीफ हुई थी। वहीँ बाहुबली निर्माता राजामौली को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। एक इंटरव्यू में राजामौली ने बताया कि “पैरासाइट’ एक बेहद बोरिंग मूवी थी इतनी की इसे देखते समय मैं बीच में ही सो गया था। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Coronavirus Live Updates: मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 6400 पार, दिल्ली में आए 128 नए मामले
Now i don't have any doubt about it why this man called Salman khan a better actor than Shah Rukh khan and Aamir khan 😂😂#SSRajamouli pic.twitter.com/VBbgsVp8ZG
— 𝐘𝐚𝐬𝐡 (@SRKianYash_) April 22, 2020
राजामौली के बयान के बाद लोग उनको बुरा भला कह रहे हैं तो कुछ लोग राजामौली के समर्थन में खड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म के बारे में उनकी अपनी राय है अगर उन्हें पसंद नहीं आई तो क्या हुआ ? इसी के साथ ही एक यूजर ने राजामौली के अगेंस्ट लिखा कि पैरासाइट फिजिक्स के नियमों की अवहेलना नहीं करती, तभी आपको पसंद नहीं आई होगी।
#SSRajamouli slept halfway through #Parasite. SO WHAT?
Sensibilities are different. Not all like subtitles. Not all like song-less films. Or he just genuinely found it boring.
You liked it? You enjoyed it? Exalt it.
If others didn't… let them be. #VaazhgaJananaayagam
— Avinash Ramachandran (@TheHatmanTweets) April 22, 2020
#Parasite is a communist film. Nothing surprising in Sanghi @ssrajamouli tweeting bad about it. He always support varna system in his films. Wish his next casteist film #RRR becomes disaster #SSRajamouli
— Raging Bull (@kagemusha_1) April 21, 2020
अमेरिकी संस्था ने भारत को लेकर किया खुलासा, सितंबर तक हो सकते हैं संक्रमण के 111 करोड़ मामले