Student Of The Year 2: ‘द जवानी सॉन्ग’ से पहले काफी प्रेशर में थे करण जौहर, एक्टर आदित्य सील ने बताई इसकी वजह

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the year 2)' ने सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है। इसके एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) ने 'द जवानी सॉन्ग(The Jawani Song)' को लेकर खुलासा किया है।

आदित्य सील करण जौहर के साथ(फोटो:इंस्टाग्राम)

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the year 2)’ ने सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतारिया और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) लीड रोल में नजर आएंगे। पुनीत मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। इन तीनों स्टार के अलावा इसमें एक्टर आदित्य सील भी अहम रोल में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि ये एक्टर फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’, ‘पुरानी जींस’ और ‘तुम बिन 2’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में आदित्य सील (Aditya Seal) का नेगेटिव रोल दिखेगा। अपने इस रोल के बारे में जूम टीवी के इंटरव्यू में एक्टर ने बताया, ‘मानव मेहरा पूरी तरह से एक नेगेटिव किरदार नहीं है। उसका आपको ग्रे शेड देखने मिलेगा। मेरा किरदार गब्बर सिंह जैसा खतरनाक नहीं है।’

वहीं, नेपोटिज्म के सवाल पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा, ‘करण ने आलिया भट्ट और वरुण को लॉन्च किया। दोनों आज बॉलीवुड में अपने टैलेंट पर कामयाब हैं। ऐसा ही जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर के साथ है। मैंने कल ये फिल्म देखी थी और अनन्या ने इसमें बेहतरीन काम किया है। करण जौहर टैलेंट को लॉन्च करते हैं। ये टैलेंट फिल्म इंडस्ट्री में किसी के पास है, तो लॉन्च करने में कोई बुराई नहीं है।’

एक्टर ने इस फिल्म के ‘द जवानी सॉन्ग’ को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग से पहले करण जौहर उनके पास आए और कहा, ‘मैंने इस फिल्म के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं। इसलिए इसे बेहतरीन बनाना जरूरी है। वो इसे लेकर थोड़े प्रेशर में थे। लेकिन जब हमने गाना शूट किया और मैने उनसे जाकर पूछा कि क्या उनके पैसे वसूल हो गए, तो उन्होंने कहा कि जितना सोचा था उससे भी ज्यादा ये सफल रहा।’

जानिए टाइगर श्रॉफ के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ के ट्रेलर पर क्या रिएक्शन दिया था…

वीडियो में देखिए टाइगर श्रॉफ का हैरान करने वाला स्टंट…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।