फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस सॉन्ग की 32 लोकेशन पर हुई शूटिंग, गाना आज होगा रिलीज

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का सॉन्ग 'फकीरा' आज रिलीज होने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने कहा कि ये सॉन्ग उनके दिल के काफी करीब है। उन्होंने बताया की इस सॉन्ग को 32 लोकेशन पर शूट किया गया है।

  |     |     |     |   Updated 
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस सॉन्ग की 32 लोकेशन पर हुई शूटिंग, गाना आज होगा रिलीज
फिल्म के सीन में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया। (फोटोः इंस्टाग्राम)

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी कॉलेज लव स्टोरी, प्रतियोगिता, फ्रेंडशिप सहित कॉलेज लाइफ से जुड़ी मुद्दों पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर और ये जवानी, हुकअप सॉन्ग और मुंबई दिल्ली की कुड़िया पहले ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुका है। अब फिल्म का सॉन्ग ‘फकीरा’ आज रिलीज होने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने कहा कि ये सॉन्ग उनके दिल के काफी करीब है।

पुनीत मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सॉन्ग इश्कवाला लव एक रोमेंटिक सॉन्ग था। इस फिल्म में फकीरा रोमेंटिंक सॉन्ग है, जिस पर उन्हें गर्व है। यह सॉन्ग टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत अमूल्य सॉन्ग है। इसके बोल और लोकेशन अच्छी है। जो भी इस सॉन्ग को सुनेगा और देखेगा उसे बहुत पसंद आएगा।

32 जगहों पर शूट हुआ सॉन्ग

पुनीत मल्होत्रा ने बताया कि ये सॉन्ग मसूरी और ऋषिकेश के बीच 32 जगहों पर शूट किया गया है। इस सॉन्ग को आदिल शेख ने कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने कहा,’जब आप इस सॉन्ग को देखोगे, तो आपको पता चलेगा कि इसे किस तरह से शूट किया गया है। टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के बीच शानदार कैमेस्ट्री है। यह फिल्म का एडवांटेज कि वह इस सॉन्ग में है। इसमें ऐसा कोई डांस फोर्म नहीं कि वह नहीं करते थे। उन्होंने आसानी से ये सब कर लिया।’ आपको बता दें कि फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।

वीडियो में कैसे टाइगर श्रॉफ का फिटनेस प्लान…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply