तारा सुतारिया जल्द ही बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के ज़रिये अपना डेब्यू करने जा रही हैं| ऐसे में आगामी चुनाव में वो होने वाली सरकार से क्या डिमांड करना चाहती हैं? यहां पढ़ें उनका क्या कहना है-
“मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं यही कहना चाहूंगी कि बॉलीवुड में औरतों को लेकर बदलाव आया है| अगर आप एक मजबूत और पावरफुल औरतों को देखते हैं जैसे ज़ोया अख्तर, रीमा कागती, मेघना गुलज़ार जो कर रही हैं वो बहुत ही शानदार है| मैं बस चाहती हूँ कि हम ऐसा ही काम करते रहे| जैसे दीपिका अपनी नई फिल्म (छपाक) कर रही हैं, अनुष्का फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं| ये कई सीढियाँ चढ़ चुकी हैं| तो मैं यही कहूँगी कि फिलहाल एक एक्ट्रेस होने के लिए सबसे अच्छा समय है| तो मैं उम्मीद करती हूँ कि ये ऐसा ही बना रहे|”
जब तारा से पूछा गया कि वो कैसा प्रधानमंत्री चाहती हैं? तो इसपर उनका कहना था, “मुझे लगता है सभी ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहते हैं जो ख्याल रखने वाला हो, समझदार हो और दयालु और और देश के विकास के बारे में सोचे और बेहतरी के लिए लगातार बदलाव लाये| ”
हाल में ही तारा सुतारिया ने हिंदी रश डॉट कॉम से बात करते हुए फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपनी फिल्म की तुलना के बारे में बात करते हुए बताया कि, “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का फ्लेवर है| तो हमें किसी बात का प्रेशर नहीं था| इस फ्रैंचाइज़ी में हम कुछ नया लाये हैं| मुझे लगता है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 1 की झलक है| लेकिन ये फ्रेश, यंग और कब्बड़ी, रिलेशनशिप और लाइफ के बारे में है | हम सभी ने पहली फिल्म बेहद ही पसंद की थी तो हमें उम्मीद है कि दूसरी फिल्म भी लोगों को पसंद आये|
इसके अलावा अपनी गाने की ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा, “मैं बहुत ही लकी हूँ कि मुझे ये करने का मौका मिला| जब मैं 6 साल की थी तबसे मैं सिंगिंग कर रही हूँ जो बहुत से लोगों को नहीं पता है| ये अच्छा है क्योंकि उम्मीद है अब जल्द ही मैं बॉलीवुड में गाना गाउंगी| लेकिन इसकी वजह से मुझे सेट पर बहुत हेल्प मिली|”
बता दें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडेय के साथ एक्टिंग करते हुए नज़र आने वाली हैं| ये फिल्म 10 मई को रिलीज़ हो रही है|
यहां देखिये ये वीडियो-