अपने फोन में किसका वॉलपेपर लगाती हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, ये है वो शहजादा

बॉलीवुड के किंग खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों अपने फोन की डीपी (यानी कि डिस्प्ले पिक्चर) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। मुंबई में आउटिंग करने पहुंची सुहाना खान (Suhana Khan) पर मीडिया की नजर पड़ी।

बॉलीवुड के किंग खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों अपने फोन की डीपी (यानी कि डिस्प्ले पिक्चर) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। मुंबई में आउटिंग करने पहुंची सुहाना खान (Suhana Khan) पर मीडिया की नजर पड़ी। जिन्होंने अपने कैमरे में न सिर्फ सुहाना (Suhana Khan) की तस्वीरों को ही कैद किया बल्कि उनके फोन की डिस्प्ले पिक्चर को भी कैप्चर कर लिया।

सुहाना (Suhana Khan) के फोन में जिसकी पिक्चर लगी है वो कोई और नहीं बल्कि उनके छोटे भाई अब्राहम (Abram khan) हैं। जी हां! सुहाना अब्रहाम को कितना प्यार करती हैं वो हम सभी जानते ही हैं लेकिन सुहाना की फोन की तस्वीर देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सुहाना के लिए अब्रहाम  (Abram khan) उनके जान से भी ज्यादा प्यारे हैं।

सुहाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टा की तस्वीरें देखकर साफ हो जाता है कि सुहाना का सेलिब्रिटी स्टेटस दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और वो बड़ी फैशनिस्टा के रूप में दिन पर दिन उभर रहीं हैं। सुहाना खान (Suhana Khan) की इंस्टाग्राम अकाउंट की तस्वीरों से पता चलता है कि वो अपने परिवार वालों को कितना प्यार करती हैं। सुहाना (Suhana Khan) अक्सर अपने पापा शाहरुख खान मां गौरी खान और दोनों भाईयों के साथ तस्वीरें डालती रहती हैं।

सुहाना की तस्वीरें शाहरुख खान और गौरी खान भी अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। जो सोशलमीडिया में जोरों से वायरल हो जाती है। सुहाना खान (Suhana Khan) ने लंदन से अपनी पढ़ाई कर चुकी हैं। खबरें ये भी हैं कि सुहाना (Suhana Khan) अब जल्द ही बॉलीवुड की किसी फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। पिछली अगस्त मैगजीन कवर पर सुहाना खान (Suhana Khan) नजर आई थी। वेल सुहाना की फोन की तस्वीर देखकर आपका क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

सुहाना खान के फोन में अब्राहम नजर आ रहें हैं…

देखिए सुहाना खान का ये वीडियो…

देखिए सुहाना खान की अन्य तस्वीरें…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।