तनुश्री दत्ता केस: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने कहा- शर्मनाक है मामला, जल्द मिले इंसाफ

फिल्म सुई-धागा की सक्सेस पार्टी के मौके पर अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने तनुश्री के बारे में कहा...

कंटेंट और कॉमर्स की मिक्सचर वाली फिल्म सुई-धागा (Sui Dhaaga: Made in India) ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की सक्सेस पार्टी में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन पूरी टीम के साथ पहुंचे। सुई-धागा टीम इस मौके पर गाना-बजाना, ढोल-धमाल के साथ जश्न मनाती दिखी। अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने इस मौके पर तनुश्री दत्ता केस पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान फिल्म को नेशनल अवार्ड देने को लेकर भी चर्चा की गई।

जानकारी के अनुसार, सुई-धागा के सक्सेस पार्टी में अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, रघुवीर यादव आदि शामिल थे। इस मौके पर सभी कलाकार खुश दिखे। वरुण धवन ने कहा कि हमारी टीम की मेहनत रंग लाई है। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने भी कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी कमाई है कि आम लोगों पर बनी फिल्म आम लोगों को पसंद आई। अगर यह फिल्म लोग पसंद नहीं करते तो हमें सबसे बड़ा दुख पहुंचता।

तनुश्री पर बोले अनुष्का और वरुण
इस मौके पर पत्रकारों ने अनुष्का से तनुश्री केस पर प्रतिक्रिया मांगी तो वह बोलीं, ‘ये मामला शर्मनाक है। तनुश्री के हिम्मत की दाद देनी होगी। हम औरतें चाहतीं हैं कि घर से लेकर काम करने का माहौल सेफ और फ्रेंडली हो। इस तरह की घटना का खुलकर विरोध किया जाना चाहिए।’ इसके अलावा वरुण ने कहा, ‘इस मुद्दे पर बहुत बात हो गई है। हमें कानून पर भरोसा है और अब इसके समाधान पर बात किया जाना चाहिए। जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।’

मैंने नहीं देखे 100 करोड़ रुपए
इस सक्सेस पार्टी के दौरान वरुण धवन ने कहा, ‘100 करोड़ रुपए की कमाई हो गई है। अनुष्का तो 300 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी हैं। लेकिन मैंने कभी 100 करोड़ नहीं देखे हैं।’ इस बात पर को-एक्ट्रेस ने कहा कि हमें कितना मिलेगा? बस इस बात पर सभी हंसने लगे और वरुण ने धीरे कहा, ‘हमें कुछ नहीं मिलने वाला।’

नेशनल अवार्ड पर अनुष्का बोलीं
इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अनुष्का शर्मा के रोल (ममता) की हो रही है। अनुष्का ने कहा, ‘लोगों की प्रतिक्रिया है कि फिल्म में कहीं अनुष्का नहीं दिखीं। ममता ही दिखाई दे रही है। यह मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है। मैंने कभी ममता जैसी जिंदगी नहीं जी फिर भी इस रोल को दिल से कर पाई और फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही हूं।’

वीडियो देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.