ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज है। कई बड़े नाम सामने आने के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आवाज उठना शुरू हो गई है। सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल पर रिएक्शन दिया है। सुखविंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी क्लीन अप होगा।
ड्रग्स मामले को लेकर सुखविंदर ने कहा ‘मुझे लगता है कि लोगों को इस मामले में आवाज उठानी चाहिए। पहले लोग मूड बनाने के लिए ऐसे शौक रखते थे लेकिन अब एक तरह की वेव चली है जो हर किसी को तकलीफ दे रही है। जो लोग एक्टर्स को इतना मान-सम्मान देते थे, वे भी हर्ट हो रहे हैं और जो एक्टर्स जो कभी ड्रग्स नहीं लेते थे, वे भी इस पूरे मामले में निशाने पर आ गए हैं।’
इतना ही नहीं सुखविंदर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि चीजें अभी और ज्यादा खराब होंगी लेकिन फिर धीरे-धीरे बेहतर होती चली जाएंगी। जैसे मीटू मूवमेंट के बाद लोग महिलाओं के साथ बेहतर ढंग से पेश आ रहे हैं। ऐसे ही अब जो लोग थोड़ा बहुत भी ड्रग्स करते थे, वे भी इस जांच के चलते ऐसा करना छोड़ देंगे और सिर्फ बॉलीवुड ही क्यों। इसके साथ कई लोग हो सकते हैं। कई लोग म्यूजिक इंडस्ट्री के भी हो सकते हैं। सुखविंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी क्लीन अप होगा।
Bigg Boss Controversies: इन कंटेस्टेंट्स में हुआ जमकर झगड़ा, इन विवादों पर हुआ हंगामा!