सुनिधि चौहान बन गयीं माँ, नए साल घर आया नन्हा मेहमान

माँ बनी सुनिधि चौहान दिया बेटे को जन्म

  |     |     |     |   Published 
सुनिधि चौहान बन गयीं माँ, नए साल घर आया नन्हा मेहमान
माँ बनी सुनिधि चौहान दिया बेटे को जन्म

अपने गानों के अंदाज़ से सभी के दिलों में बसी सिंगर सुनिधि चौहान माँ बन गयी हैं| उनके घर में नए साल ही नन्हा मेहमान आया| सुनिधि पहली बार माँ बनी हैं| सुनिधि ने मुंबई के सूर्या अस्पताल में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बेटे को जन्म दिया। सुनिधि चौहान ने 2012 में म्युज़िक कम्पोज़र हीतेश सोनिक से शादी की थी| ये दोनों का पहला बच्चा है| सुनिधि अपने प्रेगनेंसी से लेकर अबतक बहुत ही कम पब्लिकली नज़र आई हैं|

सुनिधि चौहान के गानों की बात करें तो न सिर्फ हिंदी बल्कि सुनिधि चौहान ने मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फ़िल्मों में भी लगभग 2००० से अधिक गाने गाए हैं| सुनिधि के हर गाने लोगों की जबान पर होते हैं|

सुनिधि चौहान ने गायन की शुरुआत लगभग चार वर्ष की आयु से की थी| और एक स्थानीय टीवी होस्ट ने उनके गाने से प्रभावित होकर उन्हें टीवी पर गाने का मौका दिया| सुनिधि चौहान को मेरी आवाज़ सुनो नाम के शो से प्रसिद्धि मिली| वो इस शो की विजेता बनी और बाद में चलकर बॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर|

लोगों ने उन्हें राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म मस्त के गाने से पहचाना | इस फिल्म में उन्होंने “रुकी रुकी सी ज़िंदगी” नाम का गाना गाया| जो एक हीट गीत साबित हुआ। उन्हें कुल चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों का नामांकन और तीन में जित हासिल हुई। सुनिधि चौहान ने दो स्टार स्क्रीन पुरस्कार, दो आइफा पुरस्कार और एक ज़ी सिने पुरस्कार जीते हैं।

आपको बता दें ये सुनिधि चौहान की पहली शादी नहीं हैं| उनकी शादी सिर्फ 18 साल की उम्र में कोरिओग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से हुई थी| हालंकि उनकी यह शादी सिर्फ एक साल तक ही टिकी। सुनिधि ने दूसरी शादी 24 अप्रैल 2012 को अपने बचपन के दोस्त हितेश सोनिक से की।

सुनिधि के जीवन के इस नए रोल के लिए उन्हें ढेरो बधाई!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply