Pehlwaan Movie: सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म में सुनील शेट्टी होंगे ‘सरकार’, रिवील हुआ फर्स्ट लुक

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) की फिल्म पहलवान (Pehlwaan Movie) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी नजर आएंगे।

पहलवान फिल्म में सुनील शेट्टी के किरदार का नाम सरकार है। (फोटो- ट्विटर)

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) की फिल्म पहलवान (Pehlwaan Movie) का पिछले साल से इंतजार हो रहा है। फिल्म का टीजर सुदीप के फैंस को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है।

पहलवान फिल्म में सुनील शेट्टी के किरदार का नाम सरकार होगा। फिल्म में उनके अलावा आकांक्षा सिंह, सुशांत सिंह, कबीर दूहन सिंह, शरत लोहितस्व सहित कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कृष्णा ने किया है। स्वप्ना कृष्णा फिल्म के निर्माता हैं।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट की सुनील शेट्टी की यह तस्वीरें…

किच्चा सुदीप और कृष्णा इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म हेब्बुली में साथ काम कर चुके हैं। पहलवान फिल्म (Pehlwaan Movie Release Date) 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

बताते चलें कि पहलवान फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणवश इसकी रिलीज टाल दी गई। सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘नई रिलीज डेट के लिए सभी भाषाओं के डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ बातचीत फाइनल हो चुकी है। इसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने में थोड़ी वक्त लगा। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।’

किच्चा सुदीप के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ दबंग 3 फिल्म (Dabangg 3 Movie) की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वह विलेन के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह भू-माफिया के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

किच्चा सुदीप की पहलवान 5 भाषाओं में इस दिन होगी रिलीज, नए पोस्टर के साथ एक्टर ने बताई फिल्म के टलने की वजह

यहां देखिए सुनील शेट्टी से जुड़ा हुआ वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।