बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी फिल्मों के जरिए तो लोगों को दीवाना किया ही वहीं अब वो अपनी पहली वेब सीरीज के जरिए भी जनता का दिल जीतने के लिए तैयार है. जी हां उनकी पहली वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ 19 नवंबर 2022 से Mx Player पर स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज को लेकर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गयी. जहां पर सुनील शेट्टी के अलावा सीरीज की बाकी स्टारकास्ट भी मौजूद थी. सबके चेहरों पर इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी लेकिन जो सबसे ज्यादा एक्साइटेड नजर आए वो थे, धारावी बैंक के थलाइवी यानी की बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी जो की इस सीरीज के ज़रिए पहली बार अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: BB16: सुम्बुल हुई शालीन के लिए पागल; सलमान खान ने शो में किया दोनों का बड़ा पर्दाफाश, देखें ये वीडियो!
सुनील शेट्टी ने अपने इस शो को लेकर की बात
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे मीडिया ने खूब बातचीत की वहीं उनसे ओटीटी पर उनके डेब्यू को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “पहली बार ओटीटी पर काम करने का अनुभव मेरे लिए स्कूल में जाने जैसा रहा है. आज मैं यह कह सकता हूं कि सात-आठ सालों के बाद मुझे एक ऐसा किरदार मिला है जैसा मैं करना चाहता था. इस बार की यह कहानी सभी टेक्नीशियन और प्रतिभा के बारे में है. इसके डायलॉग बेहद शानदार हैं. यह स्क्रिप्ट जिस मिनट मुझे सुनाई गई मुझे लगा कि मैं थलाइवी हूं.” यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया जल्द करने वाली हैं शादी, सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया अपने प्रिंस चार्मिंग का लुक!
We’re happy to announce another MX Original Series:
‘Dharavi Bank’, a realistic crime thriller starring @SunielVShetty, @vivekoberoi and @sonalikulkarniDirected by @samitkakkad#DharaviBank, coming soon on MX Player.
P.S. Thank us for making your Monday so exciting😄 pic.twitter.com/E5hauApxNO
— MX Player (@MXPlayer) July 4, 2022
रजनीकांत से तुलना पर बोले सुनील
बता दें, सुनील शेट्टी ‘धारावी बैंक’ में एक सत्ता साम्राज्य के राजनेता बने हैं जिसकी धौंस के आगे पुलिस और कानून की भी नही चलती वो धारावी के थलाइवा राजा हैं. तो वही जब अन्ना से असल थलाइवी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में तुलना की गई तो उन्होंने कहा कि,” मैं तो सीरीज में थलाइवा का किरदार निभा रहा हूं. असल जिंदगी में लोग मुझे अन्ना कहते हैं जो एक बड़ा भाई होता है और मैं इसी मैं खुश हूं और वही बने रहना चाहता हूं. थलाइवा एक समूह का मसीहा होता है जिसपर जिम्मेदारी ज्यादा होती हैं. मैं रजनी सर का फैन हूं , मैंने उनके साथ एक फ़िल्म की हुई हैं और आगे भी सौभाग्य होगा तो फ़िल्म जरूर करूंगा. रजनीकांत सर जैसा कोई नही हो सकता , वो सबके थलाइवी हैं और हमेशा रहेंगे”.
19 नवंबर को शो हो रहा है रिलीज
बता दें, इस सीरीज में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने अब तक सबसे अलग रोल में नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है की सुनील शेट्टी का यह रोल आज के पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया हैं. Mx player की धारावी बैंक 19 नवंबर से स्ट्रीम होगी. जिसमें सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय, सोनाली कुलकर्णी, फ्रेडी दारूवाला और शांति प्रिया हैं. सीरीज को डायरेक्ट किया हैं शमित कक्कड़ ने.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: