सुनील ग्रोवर ने सलमान खान से किया वादा निभाया, अभिनेता की इस तस्वीर में छुपी है वादे की पूरी कहानी

सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' (Bharat Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना रही है। सुनील ग्रोवर ने रविवार को अपनी यह तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने सलमान से किया अपना वादा पूरा कर दिया है।

सुनील ग्रोवर की यह तस्वीर सलमान खान ने क्लिक की थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ (Bharat Box Office Collection) अभी तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Bharat Movie) भी मुख्य किरदार में हैं। बीते रविवार उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और बताया कि इस फोटो को पोस्ट कर वह सलमान से किया अपना वादा पूरा कर रहे हैं।

दरअसल सुनील ग्रोवर ने सलमान खान से ‘भारत’ (Salman Khan Bharat Movie) फिल्म की रिलीज के बाद इस तस्वीर को शेयर करने का वादा किया था। सुनील ग्रोवर ने अपना वादा निभाते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि वादा किया था इस तस्वीर को फिल्म की रिलीज के बाद आपके साथ शेयर करूंगा। मालटा में भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान इस तस्वीर को सलमान सर ने क्लिक किया था। भारत को बेशुमार प्यार देने के लिए धन्यवाद और हां मैं स्वीकार करता हूं कि उन्होंने (सलमान खान) मुझे ऊ ला ला लुक दिया है।’

सुनील ग्रोवर ने शेयर की यह तस्वीर…

बताते चलें कि दबंग सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘भारत’ अभी तक 150.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। यह फिल्म 5 जून को रिलीज हुई थी। उस दिन वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। बीते रविवार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई और फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो संडे को फिल्म ने 27.90 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिलहाल इस हफ्ते भारत आसानी से 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

इस एक्टर को आने वाले समय का सुपरस्टार मानते हैं सलमान खान

वीडियो में देखें…सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की तारीफ में क्या कहा?

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।