Mohalla Assi Trailer Release : मस्जिद और मंदिर के बीच आई दरार को दर्शाती है सनी देओल की ये फिल्म

फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' काफी विवादों के बाद उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। लीड रोल में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन नजर आएंगे...

सनी दिओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ काफी विवादों के बाद आखिरकार उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में लीड रोल में सनी देओल, साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और रवि किशन नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में बनारस शहर को बिलकुल अलग तरीके से ही दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 31 सेकंड का है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी देओल एक पुजारी हैं जो बनारस के अस्सी घाट में रहने वाले पंडित की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वो संस्कृत के टीचर भी है। यह फिल्म 21 सितम्ब को 2018 को पर्दे पर आने वाली थी। लेकिन आई रूकावटों के चलते अब ये फिल्म नवम्बर को रिलीज होगी। ये फिल्म काफी विवादों में घिरी रही थी। 2017 को कोर्ट ने एक कट के बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट साथ फिल्म को रिलीज करने का ऑडर दिया था।

खबरों के मुताबिक ये कोर्ट के ऑडर के चलते रिलीज नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते 2015 में ही ये फिल्म लीक हो गई थी। वहीं अप्रैल 2016 में सीबीएफसी ने इस फिल्म को बैन कर दिया था। इसके साथ ही फिल्म के निर्देशक और एक्टर सनी देओल पर वाराणसी की गलियों में फिल्म शूट करने के लिए केस भी दर्ज हुआ था।

वहीं सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहीट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। यू ट्यूब पर धमाल मचा रहे इस गाने में सन्नी देओल के साथ प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े हाथ में कट्टा और रायफल थामे नाचते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहीट’ का पहला गाना ‘ नाम है भैय्याजी यूपी के डॉन’ फैन्स को भा रहा है। इसमें सन्नी देओल का यूपी वाला धांसू अंदाज खूब लुभा रहा है।

यूपी गैंगस्टर (अंडरवर्ल्ड) का तड़का…

दरअसल, फिल्म के नाम और गाने को देखकर लगता है इसमें यूपी का भैय्याजी वाला छौंक लगाया गया है। इस कारण ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी। इसके साथ ही सन्नी देओल का गमछा लिए बनारसी बाबू यानी भैय्याजी वाला रूप तो दिल को छू रहा है।

वैसे तो ये फिल्म कॉमेडी बताई जा रही है जो कि नीरज पाठक के निर्देशन में बनी है। कॉमेडी के साथ-साथ यूपी गैंगस्टर (अंडरवर्ल्ड) का तड़का दर्शकों को कितना पसंद आएगा ये तो बाद में पता चलेगा।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।