सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में रखा पीए, हंगामा बढ़ता देख अभिनेता को देनी पड़ी सफाई

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं। अभिनेता द्वारा एक स्क्रीन राइटर को गुरदासपुर में अपना पर्सनल असिस्टेंट (पीए) रखने पर बवाल हो गया।

  |     |     |     |   Published 
सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में रखा पीए, हंगामा बढ़ता देख अभिनेता को देनी पड़ी सफाई
सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के अपने संसदीय क्षेत्र में पर्सनल असिस्टेंट (पीए) रखने पर बवाल हो गया। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि अभिनेता ने एक स्क्रीन राइटर को अपना पीए नियुक्त किया है। विपक्ष ने जब इस मामले में हंगामा खड़ा किया तो अभिनेता को एक ट्वीट के जरिए सफाई देनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने स्क्रीन राइटर गुरप्रीत सिंह पल्हेरी को अपना पीए नियुक्त किया है। गुरप्रीत गुरदासपुर से अभिनेता का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह बीजेपी सांसद की गैरमौजूदगी में क्षेत्र का काम संभालेंगे। विपक्षी पार्टियां ही नहीं बल्कि राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी दबी जुबान में इसका विरोध किया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता ने सनी देओल को वोट दिया है, उन्हें प्रतिनिधि को नहीं। अभिनेता को अपने क्षेत्र की जनता के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।

सनी देओल ने ट्वीट कर सफाई दी…

मामले के तूल पकड़ने के बाद सनी देओल ने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसी बात के विवाद खड़ा कर दिया गया है। मैंने अपने गुरदासपुर दफ्तर के लिए पीए नियुक्त किया है। ये नियुक्ति इसलिए की गई है ताकि जब कभी मैं संसद सत्र में मौजूद रहने के लिए क्षेत्र से बाहर हूं या सफर कर रहा हूं तो यहां काम प्रभावित ना हो। मेरा पीए मुझे हर दिन के आधार पर काम की रिपोर्ट देगा। हमारी पूरी पार्टी मेरे क्षेत्र के सभी मामलों में मेरा समर्थन करेगी और मेरी तरफ से भी वैसा ही होगा। गुरदासपुर का सांसद होने के नाते मैं जनता की सेवा के लिए जिम्मेदार हूं।’

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए हैं। 17वें लोकसभा चुनाव में उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। किस्मत अभिनेता पर मेहरबान थी और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार (निवर्तमान सांसद) सुनील जाखड़ को करीब 80 हजार वोटों से हराया।

जानिए क्या हुआ जब एंकर ने धोखे से सनी देओल को सनी लियोनी बोल दिया?

वीडियो में देखिए देशभक्ति फिल्मों पर सनी देओल ने क्या कहा…?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply