एक्टर सनी देओल ने ली भाजपा की सदस्यता, पंजाब की इस सीट से हो सकते हैं लोकसभा चुनाव प्रत्याशी, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर में से एख सनी देओल ने आज भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा सदस्यता ले ली। भाजपा में सनी देओल के शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि वह पंजाब की गुरदास पुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

  |     |     |     |   Updated 
एक्टर सनी देओल ने ली भाजपा की सदस्यता, पंजाब की इस सीट से हो सकते हैं लोकसभा चुनाव प्रत्याशी, देखिए तस्वीरें
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल के साथ सनी देओल। (फोटोः विरल भय्यानी)

बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर में से एख सनी देओल ने आज भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा सदस्यता ले ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने एक दिन बाद वह भाजपा में शामिल हुए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्याता ली। निर्मला सीतारमण ने एक्टर का पार्टी में स्वागत किया। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

सनी देओल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि जिस तरह मेरे पिता (धर्मेंद्र) ने अटल बिहारी वाजपेयी के रहते पार्टी में शामिल हुए, उसी तरह मैंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा,’मैं चाहता हूं कि अगले पांच सालों के लिए भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहें।’

यहां देखिए भारतीय जनता पार्टी का ट्वीट

वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का हवाला दिया। उन्होंने कहा,’सनी देओल ने बॉर्डर जैसी फिल्म में काम किया जिसमें उन्होंने राष्ट्रवाद और देशप्रेम को काफी सुंदर तरीक से दिखाया। ये फिल्म लोगों से जुड़ाव करती है।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये सब उनकी एक्टिंग से नहीं बल्कि उनके देशप्रेम की फीलिंग की से आता है।

सनी देओल ने बताया था अफवाह

हालांकि, सनी देओल ने अमित शाह से मुलाकात के बाद राजनीति में आने की खबर को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ अमित शाह से मिले थे और एक फोटो खिंचवाई थी। आपको बता दें कि पंजाब में भाजपा का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है। गुरदासपुर में जिस सीट से सनी देओल को प्रत्याशी बनाने की बात कही जा रही है, उस सीट पर दिवंगत विनोद खन्ना सांसद रहे।

यहां देखिए सन्नी देओल की तस्वीरें…

Sunny Deol Bjp

Sunny Deol

Sunny Deol BJP

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply