बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर में से एख सनी देओल ने आज भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा सदस्यता ले ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने एक दिन बाद वह भाजपा में शामिल हुए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्याता ली। निर्मला सीतारमण ने एक्टर का पार्टी में स्वागत किया। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
सनी देओल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि जिस तरह मेरे पिता (धर्मेंद्र) ने अटल बिहारी वाजपेयी के रहते पार्टी में शामिल हुए, उसी तरह मैंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा,’मैं चाहता हूं कि अगले पांच सालों के लिए भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहें।’
यहां देखिए भारतीय जनता पार्टी का ट्वीट
वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का हवाला दिया। उन्होंने कहा,’सनी देओल ने बॉर्डर जैसी फिल्म में काम किया जिसमें उन्होंने राष्ट्रवाद और देशप्रेम को काफी सुंदर तरीक से दिखाया। ये फिल्म लोगों से जुड़ाव करती है।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये सब उनकी एक्टिंग से नहीं बल्कि उनके देशप्रेम की फीलिंग की से आता है।
सनी देओल ने बताया था अफवाह
हालांकि, सनी देओल ने अमित शाह से मुलाकात के बाद राजनीति में आने की खबर को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ अमित शाह से मिले थे और एक फोटो खिंचवाई थी। आपको बता दें कि पंजाब में भाजपा का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है। गुरदासपुर में जिस सीट से सनी देओल को प्रत्याशी बनाने की बात कही जा रही है, उस सीट पर दिवंगत विनोद खन्ना सांसद रहे।
यहां देखिए सन्नी देओल की तस्वीरें…