सनी देओल (Sunny Deol) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लैंक (Blank) को अपनी रिलीज़ के बाद लोगों की तरफ से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि फिल्म का जोरदार प्रमोशन नहीं हुआ लेकिन उसके बाद भी ये फिल्म लोगों को थियेटर तक ले आई। अब से करीब 2 महीने पहले आई इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया के भतीजे और ट्विंकल खन्ना के चचेरे भाई करण कपाड़िया (Karan Kapadia) ने अपना डेब्यू किया था। करण-डिंपल कपाड़िया की स्वर्गवासी बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। सनी देओल फिल्म में एक ATS ऑफिसर और करण कपाड़िया सुसाइड बॉम्बर के रोल में हैं।
3 मई को रिलीज़ हुई फिल्म ब्लैंक अब एक नए कारण की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म के एक क्लिप को सोशल मीडिया पर नापाक इरादों से फैलाया जा रहा है। इस वीडियो क्लिप में फिल्म के एक महत्वपूर्ण हिस्से को लिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक इस्लामी आतंकवादी संगठन छोटे बच्चों का ब्रेनवॉश करता है और उन्हें जिहाद अपनाने के बारे में बता रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ उपद्रवियों ने एक वास्तविक घटना का रूप देकर सिर्फ सांप्रदायिक कलह पैदा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
सबसे पहले आप फिल्म ब्लैंक का ये वीडियो देखिए…
ये हर हिन्दू को खासकर secular हिन्दू को देखने की जरूरत है… pic.twitter.com/XwhOiyMEqd
— POOJA (@deshbhakt_pooja) September 7, 2019
फिल्म में अधिकारी की भूमिका निभाने वाले सनी देओल जो वर्तमान में भाजपा के राजनेता और पंजाब के गुरदासपुर से निर्वाचित सांसद हैं। राजनीति में आने के बाद ब्लैंक सनी देओल की पहली फिल्म है। हमेशा खुद को विवादों से दूर रखने वाले सनी देओल ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए कभी ऐसा भी कुछ देखना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में रखा पीए, हंगामा बढ़ता देख अभिनेता को देनी पड़ी सफाई