‘रागिनी एमएमएस 2’ के बाद सनी लियोनी फिर करेंगी हॉरर फिल्म, बिग बॉस की इस सुपरहॉट एक्स कंटेस्टेंट का मिलेगा साथ

मंदाना करीमी (Mandana Karimi) और सनी लियोनी (Sunny Leone) जल्द ही फिल्म 'कोका कोला (Coca Cola)'में साथ नजर आएंगी। ये एक हॉरर फिल्म होगी जिसमें मंदाना करीमी का नेगेटिव किरदार दिखेगा।

सनी लियोनी ( फोटो ; इंस्टाग्राम )

बिग बॉस की दो सुपरहॉट एक्स-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) और सनी लियोनी (Sunny Leone) जल्द ही एक साथ हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं। ‘कोका कोला (Coca Cola)’ नाम की इस फिल्म में मंदाना करीमी का नेगेटिव रोल देखने मिलेगा। इस फिल्म को डायरेक्टर प्रकाश टेटीकेनी निर्देशित करेंगे। महेंद्र धारीवाल, परमादीप सिंह सांधू और चिराग धारीवाल इसके निर्माता होंगे।

इसके बारे में बात करते हुए मंदाना करीमी (Mandana Karimi Look) ने बताया, ‘ये काफी मजेदार फिल्म होगी। ऐसी फिल्म मैंने पहले कभी नहीं की है। इसके शूट को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। वहीं, सनी लियोनी (Sunny Leone Photos) के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करने पर उन्होंने कहा, ‘मैं सनी लियोनी से कुछ इवेंट के दौरान मिल चुकी हूं। वो बेहद अच्छी इंसान हैं। इस फिल्म के जरिए हम अपने ऑडिएंस को सरप्राइज कर देंगे।’

फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होगी। वहीं, इसे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में शूट किया जाएगा। सनी लियोनी ‘जिस्म 2’, ‘एक पहेली लीला’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, मंदाना करीमी रणदीप हुड्डा के साथ ‘मैं और चार्ल्स’ के अलावा साथ ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘भाग जॉनी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गौरतलब हो कि मंदाना करीमी ने अपने हसबैंड गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले सनी लियोनी के नाम को लेकर लोकसभा चुनाव के नतीजों के वक्त एक मजेदार वाक्या हुआ था। दरअसल रिपब्लिक चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी ने नतीजों के बारे में बताते हुए एक नहीं, बल्कि कई बार सनी देओल (Sunny Deol Gurdaspur Lok Sabha Election Result) के बदले सनी लियोनी बोल गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी बना था।

जानिए सनी लियोनी ने कब किया था अपना पहला किस…

वीडियो में देखिए सनी लियोनी की चौंकाने वाली बातें…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।