फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) और ‘वार’ (War) की सफलता के बाद ऋतिक रोशन एक बार फिर से फिल्ममेकर की पहली पसंद बन चुके है। उनकी ये दोनों फ़िल्में ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। जहां एक ओर ‘सुपर 30’ गणितज्ञ आनंद कुमार (Mathematician Anand Kumar) की कहानी बताती है वहीं ‘वार’ में उन्होंने एक इंटेलिजेंस आफिसर की भूमिका निभाई है।
कहते है कि जब किसी एक्टर की फिल्म सुपरहिट हो जाती है तब वे अपनी फीस बढ़ा देते है। यहीं कुछ ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने भी किया है। उनकी एक के बाद एक सफल फिल्म की वजह से आनंद राय (Aanand Rai) , आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), करन जौहर (Karan Johar), फराह खान (Farah Khan) जैसे बड़े नाम उनके साथ काम करने के लिए बेताब है।
जिसका अंजाम ये हुआ है कि इस अभिनेता ने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। हालाँकि, राशि कितनी है, इसकी कोई भी ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि ये रकम अच्छी-खासी है।
यहां तक कि ऋतिक अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वलों के लिए भी बढ़ी हुई फीस ही लेंगे। आपको बता दें कि एक्टर अपनी फिल्मों की सफलता के बाद फीस बढ़ा देते है। इससे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी अपनी फीस में इज़ाफ़ा किया है।
अभी देखना ये दिलचस्प होने वाला है कि आखिर ऋतिक रोशन फिर से कब और किस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आते है।
हिंदी रश में देखें ताना जी की 12 खासियतें जिस वजह से उन पर फिल्म बनाने के लिए अजय देवगन हुए मज़बूर