ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने लगभग ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म सुपर 30 (Super 30) में वह एक कोचिंग सेंटर के टीचर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म पटना के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की लाइफ पर आधारित है। आनंद कुमार पटना में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जिनमें गरीब छात्रों को आईआईटी की एंट्रेस टेस्ट की तैयारी करवाई जाती है। फिल्म में ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस को देखकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने उनकी तारीफें की है।
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने पहले ही कहा था कि फिल्म ओपनिंग डे में 12 करोड़ रुपए तक बिजनेस करेगी और सुपर 30 ने पहले ही दिन ही फिल्म 12 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Super 30 Box Office Collection Day 1) किया है। फिल्म पर लोगों के शुरुआती रिएक्शन देखकर लगता है कि फिल्म वीकेंड पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी। हालांकि ये ऐसी फिल्म है जिसे परिवार के साथ देखने वाली फिल्म है, तो इसके बिजनेस पर थोड़ा अच्छा असर तो पड़ेगा।
द लॉयन किंग अगले हफ्ते होगी टक्कर
गिरीश जौहर (Trade Analyst) ने कहा,’सुपर 30 एक पारिवारिक फिल्म है, तो ये पूरे परिवार को अट्रैक्ट करती है। फिल्म के लिए अगला हफ्ता टफ हो सकता है। क्योंकि द लॉयन किंग रिलीज होगी और इस कड़ी टक्कर मिलेगी।’ आपको बता दें कि द लॉयन किंग (The Lion King) के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने आवाज दी है। डिज्नी की फिल्मों का भारत में अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। सुपर 30 को फिल्म कबीर सिंह से भी कहीं-कहीं टक्कर मिल रही है। कबीर सिंह ने इस साल की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
सुपर 30 फिल्म का एक्टर ऋतिक रोशन पर दिखा असर, जानिए किसी चीज के लिए देश के शिक्षकों को कहा धन्यवाद
यहां देखिए ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की फिर हुई लड़ाई…