बॉलीवुड की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) ने 150 करोड़ की कमाई के साथ साल 2019 की धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म आगे भी 244 करोड़ तक की कुल कमाई करने में सफ़ल रही थी। वही, टोटल धमाल (Total Dhamaal) ने 150 करोड़ की कमाई के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद केसरी, कबीर सिंह, मिशन मंगल ने 151 करोड़, 276 करोड़, 197.37 करोड़ कमाए। वहीं, ऋतिक रोशन की सुपर 30 (Super 30) ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए भारत में 150.43 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि 2019 में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अब तक की चुनिंदा फिल्मों में से एक बन गई है।
साल 2019 में सलमान खान (Salman Khan Film Bharat) की फिल्म भारत (कमाई 207.50 करोड़), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (244 करोड़) , कबीर सिंह (276 करोड़) और सुपर 30 जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स -ऑफिस पर बढ़त देखी गई। फिल्म सुपर 30 एक शिक्षक आनंद कुमार के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने खूब सरहाया। यहीं,वजह रही की 2019 में ये फिल्म 150.43 करोड़ की दमदार कमाई करने में सफ़ल रही। सुपर 30 उन चुनिंदा फिल्मों में से एक थी जिसकी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी तारीख की थी। इतना ही नहीं 8 से अधिक राज्यों में टैक्स फ्री होने वाली यह पहली फिल्म रही।
सुपर 30 जिसे दर्शकों, मशहूर हस्तियों और यहां तक कि भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला है, वह फ़िल्म के कंटेंट के प्रति फ़िल्म प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करने में सफ़ल रही है और 150.43 करोड़ का कुल कलेक्शन इस बात का प्रमाण है।
दर्शक बेसब्री से प्रभास की साहो का भी इंतजार कर रहे थे, जोकि 30 अगस्त को रिलीज़ हुई थी और अब 400 करोड़ रुपये के साथ सफलता का आनंद ले रही है, वहीं, छिछोरे भी बॉक्स-ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीत रही है। इतना ही नहीं, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली “वॉर” के साथ-साथ चिरंजीवी की फिल्म “सई रा नरसिम्हा रेड्डी” ने दर्शकों को अधिक उत्साहित कर दिया है। वहीं, मल्टी-स्टारर हाउसफुल 4 और सलमान की दबंग 3 भी उन तमाम फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।