ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30 Movie) सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना चुकी है। यह फिल्म बीते रविवार 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई। फिल्म अभी तक 100.58 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
सुपर 30 फिल्म को 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में 10 दिनों का समय लगा। फिल्म के दूसरे वीकेंड की बात करें तो बीते शुक्रवार को फिल्म ने 4.52 करोड़, शनिवार को 8.53 करोड़ और रविवार को 11.68 रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने किए यह ट्वीट्स…
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने ‘सुपर 30’ की कमाई को काफी प्रभावित किया था। बीती 19 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग ने भी ‘सुपर 30’ की राह में रोड़े अटकाए। फिलहाल 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद मेकर्स ने थोड़ा राहत की सांस जरूर ली है।
बताते चलें कि सुपर 30 फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा शेयर मुंबई का है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई से इस फिल्म को करीब 31 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। दिल्ली और यूपी का शेयर करीब 21 करोड़, पंजाब का करीब 9 करोड़, राजस्थान का 5 करोड़, बिहार का 4 करोड़ और पश्चिम बंगाल का 6 करोड़ रुपये है। देश के अन्य राज्यों से भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है।
गौरतलब है कि सुपर 30 फिल्म बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की बायोपिक है। आनंद राज्य में सुपर 30 नाम से कोचिंग चलाते हैं। इन 30 छात्रों का चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जाता है। चयनित छात्रों का सारा खर्च आनंद कुमार खुद वहन करते हैं। फिल्म के शिक्षा से जुड़े उद्देश्य को देखते हुए बिहार और राजस्थान में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
सुपर 30 फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखा बॉलीवुड सितारों का कूल लुक, देखिए तस्वीरें
कबीर सिंह फिल्म ने लगाया ‘सुपर 30’ की कमाई पर ब्रेक, देखिए वीडियो…