ऋतिक रोशन की सुपर 30 (Super 30 Box Office) रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पदर्शन कर रही है। हाल ही में फिल्म को बिहार और राजस्थान में राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। ऋतिक रोशन ने इसके लिए बिहार के मुख्य नीतीश कुमार और और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को को धन्यवाद कहा। बिहार और राजस्थान के बाद एक और राज्य ने सुपर 30 को टैक्स फ्री कर दिया है।
सुपर 30 को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री (Super 30 Tax Free) कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने ये घोषणा मैथमेटिशियन आनंद कुमार के मिलने का बाद किया। आनंद कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात के बाद आनंद कुमार ने ट्विटर पर कहा,’महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने मुझे सुपर 30 के लिए एक मीटिंग के दौरान मुबारकवाद दी। सबसे अच्छी चीज यह कि उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके लिए तह दिल से शुक्रिया।’
It felt very good when Maharashtra CM Hon’ble @Dev_Fadnavis congratulated me for the film ‘Super 30’ during a formal meeting. The best thing was that he declared the film tax free. Thank you from the core of my heart. @iHrithik @RelianceEnt @Shibasishsarkar#super30film pic.twitter.com/vT1jivUf0Y
— Anand Kumar (@teacheranand) July 30, 2019
सुपर 30 में आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन (Hrthik Roshan) ने सीएम देवेंद्र फडनविस के फैसले पर खुशी जताई और उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’मैं देवेंद्र फडनविस का शुक्रिया कहता हूं। आपने फिल्म को सराहा और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री भी किया।इस फैसले ने मुझे बहुत खुशी दी और इस सम्मान पर काफी गर्वित महसूस कर रहा हूं।’
यहां देखिए ऋतिक रोशन का ट्वीट-
With utmost gratitude, I would like to thank Shri @SMungantiwar Ji and @Dev_Fadnavis Ji for not just appreciating our film Super 30 but also declaring the film Tax Free in Maharashtra. It gives me immense happiness and fills me with pride to be bestowed with this honour🙏🏻 https://t.co/X6pq0qfRAP pic.twitter.com/mGBudzuCDt
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 30, 2019
चैलेंजिंग था आनंद कुमार का किरदार करना
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक इंटरव्यू कहा,’सुपर 30 उनकी लाइफ की सबसे चैलेंजिंग रोल था। आनंद कुमार की व्यवहार, बोली औ हाव-भाव को कैप्चर करना मेरे लिए मुश्किल रहा। उनसे मिलने पहले, मेरे दिमाग था कि वे कैसे होंगे और पहली बार उनसे मिलने के दौरान मेरें अंदर हिचकिचाहट थी क्योंकि मैंने जैसा सोचकर गया था, वैसे नहीं थे। लेकिन जब उनसे मिला, तो मैंने महसूस किया कि उन्होंने मेरे विचारों को कलरफुल बना दिया।’
दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की जोड़ी जल्द आएगी नजर
यहां देखिए कबीर सिंह ने रोकी फिल्म सुपर 30 की कमाई…