सुपरस्टार रजनीकांत लॉकडाउन के बीच एक बार फिर बढ़ाए मदद का हाथ, 1000 कलाकारों को देंगे राशन

रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही है। रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं। बता दे, कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स भी खाने-पिने के मोहताज हो गए हैं।

रजनीकांत की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Coronavirus Effect: देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। लोगों में सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसका केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है। देश संक्रमण मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधी बढ़ा दी गई हैं। लॉकडाउन अब 3 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन वजह से देश में सब काम रुक गया है। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री का भी पूरा काम ठप पड़ गया हैं। सिनेमा जगत में दिहाड़ी पर काम करने वाले बेहिसाब लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड, टॉलीवूड के कई सितारें मदद का हाथ बढ़ाते सामने आरहे है। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत(Rajnikanth) ने भी 50 लाख रुपये FWFSI को डोनेट किए थे।

जिसके बाद एक बार फिर रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही है। रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं। बता दे, कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स भी खाने-पिने के मोहताज हो गए हैं।

यह भी पढ़े: सोनू निगम के सपोर्ट में आए अदनान सामी, गिरफ्तारी की मांग पर कहा- उन्हें अकेला छोड़ दो

बता दे, रजनीकांत से पहले भी इंडस्ट्री के कई सितारें इन दिहाड़ी मज़दूरों की मदद के लिए सामने आए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार ए आर मुर्गदास की फिल्म दरबार में काम करते नजर आए थे। रजनीकांत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म Annaatthe में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार ने दिया ‘पर्सनल बॉडीगार्ड’, अजय देवगन ने कहा- धन्यवाद, देखें वीडियो

यहाँ देखे हिंदी रश  ताजा वीडियो: