एक्टर रजनीकांत की आने वाले फिल्म ‘पेटा’ का दूसरा लुक जारी कर दिया गया है। नए पोस्टर में 67 साल के रजनीकांत बेहद छोटी उम्र के दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में राजनीकांत ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए है। यहां तक की पोस्टर में उनकी लंबी मुछं भी नजर आ रही है। सिर पर लगे टीके और मुस्कुराहट के साथ रजनीकांत पोस्टर में जबरदस्त नजर आ रहें हैं। पेटा फिल्म के दूसरे लुक में रजनीकांत के इस अंदाज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की इस फिल्म में रजनीकांत का किरदार बेहतरीन होने वाला हैं।
पेटा फिल्म के मोशन पोस्टर को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। जो की तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति,नवाजुद्दीन सिद्दीकी,सिमरन और त्रिशा नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित की जा रही है। इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरु हो गई है। पेटा फिल्म राजनीकांत की 165 वीं फिल्म होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह पहली साउथ की फिल्म होगी। ऐसा पहला मौका होगा जब दो बेहतरीन एक्टर एक साथ नजर आएंगे।
देखिए, सुपरस्टार रजनीकांत का बिंदास अंदाज…
#PettaSecondLook@rajinikanth @karthiksubbaraj @anirudhofficial @DOP_Tirru @sureshsrajan @PeterHeinOffl @vivekharshan @VijaySethuOffl @Nawazuddin_S @SimranbaggaOffc @trishtrashers pic.twitter.com/60Td9XWPmS
— Sun Pictures (@sunpictures) October 4, 2018
वहीं,रजनीकांत की फिल्म 2.0 देश की पहली ऐसी फिल्म है जिसका टीजर 3D फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है। ये फिल्म रजनीकांत की फिल्म एंथिरन यानी रोबोट का सीक्वल है। इस फिल्म में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीँ इस बार इस फिल्म में विलेन के तौर पर अक्षय कुमार और हिरोइन के तौर पर एमी जैक्सन को लिया गया है।अक्षय और एमी ने सिंह इज ब्लिंग में एक साथ कपल के तौर पर नज़र आये थे. यहाँ देखिये इस फिल्म का टीज़र…
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म का टीज़र एक मिनट 31 सेकेंड का है| टीजर में दिखाया गया है कि अचानक शहर के लोगों के फोन हवा में उड़ने लगते हैं , यही नहीं बल्कि दुकान में रखें सभी मोबाइल फोन भी गायब होने लगते हैं। इस घटना से पूरा शहर हैरान है। वहीँ अक्षय कुमार विलेन के तौर पर भयानक नज़र आते हैं। इस घटना के बाद इसे रोकने के लिए शहर के बड़े नेता साइंटिस्ट वसीकरण (रजनीकांत) के साथ मीटिंग करते हैं ताकि इसका कोई उपाय निकाला जाए । वहीँ प्रोफ़ेसर वसी उन्हें सलाह देते हैं कि इस समस्या से उन्हें रोबोट चिट्टी ही बचा सकता है.
गौरतलब है की इस फिल्म की खासियत ना सिर्फ इसकी कहानी बल्कि इसका वीऍफ़एक्स भी हैं। अक्षय कुमार ने एक बार ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म के लिए 3000 से ज्यादा टेक्नीशियंस ने काम किया है।