Into The Wild With Bear Grylls : सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) एडवेंचर होस्ट बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild पर खतरों का सामना करने पहुंचे। रजनी से पहले इस शो पर पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को भी देखा गया था। अब इस एडवेंचर शो पर रजनी और बेयर ने कर्नाटक के बंदीपुर फॉरेस्ट में कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया। एडवेंचर में रजनी ने तपती धूप में पुल पार करने से लेकर नदी से पानी निकालने और क्लाइम्बिंग जैसी चीजें कीं। इससे पहले रजनी का ये अवतार नहीं देखा गया था।
रजिनीकांत को हमेशा से एक्शन मूड में ही देखा गया था लेकिन इस शो के मौके पर रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स को हसीं मजाक भी करते देखा गया। शो के दौरान रजनी ने बेयर को अपने जीवन के बारे में तो बताया और साथ ही उनके बारे में भी सवाल पूछे। वहीं बेयर ग्रिल्स ने बताया कि वो रजनी की फिल्मों को देखना पसंद करते है और उनके स्टाइल के फैन भी है।
बेयर को रजिनीकांत का सबसे अच्छा लगने वाला स्टाइल हैं उनका चश्मा पहनने का अंदाज। इस मौके पर बातों ही बातों में बेयर ग्रिल्स ने रजनीकांत से अपना चश्मा पहनने का स्टाइल दिखाने के लिए कहा। इसपर रजनी सर ने ना सिर्फ उन्हें अपने स्टाइल में चश्मा पहनकर दिखाया बल्कि बेयर को अपना स्टाइल भी सिखाया। जो देखना वाकही दिलचस्प हैं।
बता दें कि Into The Wild With Bear Grylls रजनीकांत का पहला अंतर्राष्ट्रीय शो है। उन्होंने भारत की लगभग हर इंडस्ट्री में काम किया है। रजनीकांत को इंडस्ट्री में काम करते हुए 43 साल हो गए हैं। उन्होंने अभी तक 165 फिल्मों में काम किया है। Into The Wild शो में रजनीकांत ने अपने करियर के बारे में बताया। इस शो के जरिए रजनी ने भारत के गांव में पानी की कमी और बीमारियों के बारे में बात किया है। इसके साथ ही उन्होंने बेयर को ये भी बताया कि कैसे कई धर्म के लोग इस देश में एक परिवार की तरह रहते हैं। बेयर को भारत बहुत पसंद हैं। ख़ासकर शो के दौरान उन्होनें पीएम मोदी की खूब तारीफ करते नजर आए हैं।
ये भी पढ़े: Coronavirus: कनिका कपूर से संपर्क में आए उन 63 लोगों का भी COVID 19 टेस्ट करवाया गया, रिजल्ट नेगेटिव
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: