विशगन वनंगमुडी संग सात फेरे लेने के बाद सौंदर्या रजनीकांत ने शेयर किया ये पोस्ट, देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल 

सौंदर्या रजनीकांत ने विशांग वनंगमुडी के साथ शादी की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है, यहां देखिये ये खूबसूरत तस्वीर

सौंदर्या रजनीकांत और विशांग , , रजनीकांत के साथ (ट्विटर)

चाहे वह बॉलीवुड एक्टर हो या फिर या टीवी एक्टर्स इन दिनों कई स्टार्स प्यार में पड़े हुए हैं| इंडस्ट्री में कई शादियां हो रही हैं और अब सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी हुई हैं| 11 फरवरी को सौंदर्या  विशागन वनंगमुडी के साथ शादी के बंधन में बंध गयीं| उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं| जिसे देखने के बाद ये बात साबित हो जाती है कि इनकी शादी किसी फेरीटेल से कम नहीं थी|

कुछ समय पहले, सौंदर्या और  विशागन की प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी| इसके बाद एक वीडियो रिलीज़ किया गया था| जिसमें सुपरस्टार को डांस करते हुए देखा गया था| कल, सौंदर्या ने अपनी स्टार-स्टडेड शादी की कुछ और तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की| अभिनेत्री ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें से एक में वह अपने पिता और मां लाथा रजनीकांत के साथ एक इमोशनल मोमेंट शेयर करती हुई नज़र आ रही हैं| सौंदर्या ने अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, मिस्टर & मिसेज़|

इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे शामिल हुए थे| कमल हासन, प्रभु, उनके बेटे विक्रम प्रभु, अदिति राव हैदरी, मणिरत्नम, फिल्म निर्माता पी वासु, और निर्देशक सेल्वाराघवन सहित कई सितारों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यहां देखिये कुछ तस्वीरें और इस कपल की शादी की कुछ वीडियो –

इस बीच प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो  विशागन ने मनोज बीधा की वंजगर उलगाम में एक्टिंग की शुरुआत की| वहीँ इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं|  विशागन एक दवा कंपनी चलाते हैं|

दूसरी तरफ सौंदर्या ने अपने भारत की पहली मोशन-कैप्चर टेक्नोलॉजी फिल्म कोचदियान के साथ अपने निर्देशन के करियर की शुरुआत की| इस फिल्म में उनके पिता रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग की थी| सौंदर्या डायरेक्शन से हटकर ग्राफिक डिजाइनिंग में चली गयीं और उन्होंने सैंडकोझी, शिवाकाशी, शिवाजी, और चंद्रमुखी सहित कई फिल्मों में काम किया है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।