लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सुपरस्टार रजनीकांत, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

सुपरस्टार रजनीकांत ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी भूमिका पर बड़ा फैसला लेते हुआ कहा- न ही उनकी पार्टी और न ही रजनीकांत आने वाले लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। साथ ही साथ रजनीकांत ने अपनी तस्वीर और पार्टी चिन्ह का इस्तेमाल करने पर सख्त हिदायत दी है।

  |     |     |     |   Published 
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सुपरस्टार रजनीकांत, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
रजनीकांत (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय का लोहा मनवाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता से नेता बनने के सफर पर विराम लगा दिया है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि ”उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई भूमिका अदा नहीं करेंगी।  रजनीकांत न तो खुद और न ही उनकी पार्टी, किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करेंगे।

रजनीकांत ने अपने फैन क्लब रजनी मक्कल मंदरम (आरएमएम) के द्वारा जारी एक बयान में अपने प्रशंसकों से कहा ”कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके नाम व उनकी तस्वीर का किसी भी प्रकार का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए नहीं किया जाना चाहिए”

अपनी बात को जारी रखते हुए आगे रजनीकांत ने कहा, “मैं आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य सिर्फ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। मैं लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहा हूं । इसलिए मेरी तस्वीर या आरएमएम के चिन्ह का इस्तेमाल आने वाले चुनाव प्रचार में नहीं किया जा सकता।”

68 वर्षीय रजनीकांत ने कहा “आगामी तमिलनाडु चुनाव में तमिलनाडु हमारा अजेंडा पानी की समस्या पर होगा। कोई भी पार्टी जो केंद्र में मजबूत व स्थायी सरकार बनाएगी और जो योजनाओं के जरिए तमिलनाडु के पानी की समस्या को स्थायी रूप से हल कर सकती है और इसे पूरा करने का आश्वासन दे, उसे समर्थन दिया जाना चाहिए और प्रशंसकों को इसी आधार पर वोट भी करना चाहिए।”

आपको बता दें रजनीकांत  राजनीति में आने से पहले करीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में एम.करुणानिधि व जे.जयललिता के निधन के बाद, राजनीतिक द्रष्टिकोण में सक्रियता रखने वाले रजनीकांत को राजनीति में प्रवेश करने का संकेत दिया था। जिसके बाद से रजनीकांत के तमिलनाडु में आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के कयास लगाए जा रहे थे।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply