फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय का लोहा मनवाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता से नेता बनने के सफर पर विराम लगा दिया है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि ”उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई भूमिका अदा नहीं करेंगी। रजनीकांत न तो खुद और न ही उनकी पार्टी, किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करेंगे।
रजनीकांत ने अपने फैन क्लब रजनी मक्कल मंदरम (आरएमएम) के द्वारा जारी एक बयान में अपने प्रशंसकों से कहा ”कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके नाम व उनकी तस्वीर का किसी भी प्रकार का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए नहीं किया जाना चाहिए”
अपनी बात को जारी रखते हुए आगे रजनीकांत ने कहा, “मैं आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य सिर्फ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। मैं लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहा हूं । इसलिए मेरी तस्वीर या आरएमएम के चिन्ह का इस्तेमाल आने वाले चुनाव प्रचार में नहीं किया जा सकता।”
68 वर्षीय रजनीकांत ने कहा “आगामी तमिलनाडु चुनाव में तमिलनाडु हमारा अजेंडा पानी की समस्या पर होगा। कोई भी पार्टी जो केंद्र में मजबूत व स्थायी सरकार बनाएगी और जो योजनाओं के जरिए तमिलनाडु के पानी की समस्या को स्थायी रूप से हल कर सकती है और इसे पूरा करने का आश्वासन दे, उसे समर्थन दिया जाना चाहिए और प्रशंसकों को इसी आधार पर वोट भी करना चाहिए।”
आपको बता दें रजनीकांत राजनीति में आने से पहले करीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में एम.करुणानिधि व जे.जयललिता के निधन के बाद, राजनीतिक द्रष्टिकोण में सक्रियता रखने वाले रजनीकांत को राजनीति में प्रवेश करने का संकेत दिया था। जिसके बाद से रजनीकांत के तमिलनाडु में आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के कयास लगाए जा रहे थे।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो