Sushant Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत केस में CBI करेगी जांच

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट (SC in Sushant Case) ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है।

सुशांत केस में CBI करेगी जांच

Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला दिया है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट (SC in Sushant Case) ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सुशांत केस में उनके परिवारवाले और फैंस लगातार सीबीआई जाँच की मांग कर रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है। वहीँ कहीं न कहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से झटका लगा होगा। रिया भी इस केस को सीबीआई को न दिए जाने की बात कह रही थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही माना है। इसी के साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी।

दूसरी तरफ ईडी ने रिया समेत कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस मामले में जिन मुख्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई है उनके बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है।

इलाज़ के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, मान्यता दत्त ने दी जानकारी, देखें तस्वीरें

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.