श्रीदेवी की मौत की जांच की अर्ज़ी खारिज , दोबारा नहीं होगी जांच

श्रीदेवी की मौत की जांच कराने की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

  |     |     |     |   Published 
श्रीदेवी की मौत की जांच की अर्ज़ी खारिज , दोबारा नहीं होगी जांच
श्रीदेवी की मौत की जांच कराने की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वाली याचिका को अब सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है| कोर्ट का कहना है कि अब दोबारा श्रीदेवी की मौत की जांच नहीं होगी क्योंकि उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके मौत की वजह साफ़-साफ़ लिखी हुई है|

गौरतलब है कि श्रीदेवी के मौत की जांच की याचिका ‘गेम ऑफ अयोध्या’ फेम फिल्ममेकर सुनील सिंह ने दायर की थी। उनकी याचिका में उन्होंने श्रीदेवी के मौत की परिस्थितियों की दोबारा से जांच करानी चाही थी|

फिल्ममेकर सुनील सिंह ने कहा है, मैं उस वक्त वहीं दुबई में था जब श्रीदेवी की मौत हुई थी। वहां होटल के कर्मचारियों और स्टाफ के लोगों ने जो उन्हें बताया वो मीडिया को दिए गए परिवार के बयानों और दूसरे लोगों को बताए गए घटनाक्रमों से काफी अलग है।”

आपको बता दें श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है| अचानक शनिवार देर रात उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ|

हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| हाल में ही श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया| जिसके बाद वो नहीं बल्कि उनके मौत की खबर आई|

दो दिन बाद श्रीदेवी का शव भारत लाया गया और मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया| श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी| श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी और ख़ुशी है|

श्रीदेवी के मौत की वजह तो टब में गिरकर हुई है लेकिन इस थ्योरी पर बहुत से लोगों को अभी भी संशय है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply