हाल ही में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards 2019) की घोषणा की गई थी। ‘अंधाधुन’ के लिए आयुष्मान खुराना और ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के नवाजा गया। आयुष्मान की दूसरी फिल्म बधाई हो (Badhai Ho Movie) भी इस साल छाई रही है। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनिंग मूवी कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। फिल्म में आयुष्मान की दादी के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
सुरेखा सीकरी को पिछले साल नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया, ‘बधाई हो पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी और नवंबर में मुझे ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। शूटिंग के दौरान मैं बेहोश हो गई थी। मैं मामूली रूप से लकवाग्रस्त हो गई थी। उसके बाद से मेरा इलाज जारी है। मैं रिकवर कर रही हूं और मेरे स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। फिलहाल मैं ज्यादा नहीं खा पा रही हूं, इस वजह से मेरा वजन काफी गिर गया है। मेरा ख्याल रखने के लिए मेरा परिवार मेरे साथ है। मेरे फिजियोथेरेपिस्ट काफी अच्छे हैं। उनकी मदद से मैं पहले से काफी बेहतर हूं।’
सुरेखा सीकरी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने एक शॉर्ट फिल्म साइन की है, जिसे जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी। ये प्रोजेक्ट बहुत खास है और मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। जल्द ही मैं इसकी शूटिंग शुरू करूंगी।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बधाई हो फिल्म के सीक्वल में भी काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि अगर मेकर्स सीक्वल बनाते हैं और उसमें उनका रोल होता है, तो वह जरूर इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगी।
शशांक व्यास ने सुरेखा सीकरी के साथ यह तस्वीरें शेयर की हैं…
बताते चलें कि सुरेखा सीकरी ने छोटे पर्दे पर भी काफी काम किया है। मशहूर सीरियल बालिका वधू में उनके कल्याणी देवी के किरदार को आज भी याद किया जाता है। इस सीरियल में जग्या का किरदार निभाने वाले अभिनेता शशांक व्यास ने सुरेखा सीकरी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी कमजोर लग रही हैं।
आयुष्मान खुराना ने की अपनी रील मॉम नीना गुप्ता की गोदभराई, देखिए वीडियो…