बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) अक्सर अपने ट्वीट और बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। केआरके जब भी कोई ट्वीट करते हैं विवाद खड़ा हो जाता है। इस बार केआरके ने चौंकाने वाला दावा किया है। केआरके ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने हैरेस किया है। अपने में उन्होंने कहा कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह ही उन्हें भी बुली किया गया था।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बॉलीवुड के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे ही बुली किया जैसे वे मुझे बुली करते रहे हैं और मुझे मुंबई से बाहर निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं। सुशांत भी मुंबई छोड़ना चाहते थे और डर के चलते कहीं और सेटल होना चाहते थे। वो मर चुके हैं लेकिन मैं नहीं मरूंगा। मैं अकेले दम पर बुलीवुड से ये लड़ाई लड़ूंगा।”
Bollywood people bullied #SushantSinghRajput in the same way, like they are bullying me and forcing me to leave Mumbai. Sushant Singh also wanted to leave Mumbai to settle down somewhere else coz of fear. He is dead But I won’t die. I will fight it out with entire Bullywood alone
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2020
इसी के साथ ही केआरके ने ये भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड के लोग उन्हें पिछले 15 वर्षों से परेशान कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी बड़ा आरोप लगाया। अपने दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा “बॉलीवुड के लोगों ने पूरी कोशिश की कि मेरा शोषण किया जाए लेकिन पुलिस ने कभी मुझे हैरेस नहीं किया। इसलिए मैं कहता हूं कि मुंबई पुलिस देश की सबसे बेस्ट पुलिस है। लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में पहली बार मुझे हैरेस फील हो रहा है। कांग्रेस ने ही मेरी फिल्म देशद्रोही को महाराष्ट्र में बैन किया था।”
Bollywood ppl tried their best to use police to harass me during last 15Yrs but police never harassed me. This is why I say that @MumbaiPolice is best in the country. It is first time during congress govt that I am feeling harassed. Cong govt only banned #Deshdrohi in Maharashtra
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2020
Congress party is my enemy by birth. Cong snatched my land and give to poor Dalits in my village, while we were having only that land, so my family became homeless. Cong banned my film #Deshdrohi. Now Bollywood people are harassing me with the help of cong govt in Maharashtra.
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2020
केआरके ने सुशांत केस को लेकर भी कई ट्वीट किये। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर जमकर हमला बोला। वहीं एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग केआरके के निशाने पर आ गए हैं।
Bigg Boss 14: घर के अंदर निक्की और रूबीना आईं आमने-सामने, किचन ड्यूटी को लेकर निक्की का इंकार!