सुशांत केस: NCB ने हिरासत में लिया एक और ड्रग पेडलर, सुशांत के स्टाफ से भी पूछताछ संभव

मुंबई से अनुज केसवानी (Anuj Kesarwani) नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है। अनुज के पास से LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं है।

सुशांत सिंह राजपूत की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही एनसीबी (NCB) ने अपनी जांच को और तक कर दिया है। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक (Showik) ड्रग्स मामले को लेकर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं अब बताया जा रहा है कि एनसीबी ने इस केस को लेकर एक और ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है। जिसका नाम अनुज केसवानी बताया जा रहा है।

मुंबई से अनुज केसवानी (Anuj Kesarwani) नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है। अनुज के पास से LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं है। अनुज के बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी। अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था। कहा जा रहा है कि कैजान ही अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और उसके बाद सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था।

रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

एनसीबी अब उस बड़ी मछली की तलाश में है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई करती थी। NCB की टीम सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले अन्य स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत सिंह केस में आज का दिन भी काफी अहम होने वाला है। आज देखना होगा कि एनसीबी रिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करती है या नहीं।

कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा! संजय राउत से विवाद के बीच लिया गया फैसला

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.