NCB ने किया बड़ा खुलासा, ‘ड्रग सप्लायर अब्दुल का सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक से कनेक्शन’

एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। अब्दुल का कनेक्शन सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) से मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत और सैमुअल मिरांडा की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Case) सुसाइड केस में ‘ड्रग ऐंगल’ के तार लगातार खुलते जा रहे हैं। अब इस मामले में NCB की टीम मुंबई में जांच कर रही है। ‘ड्रग सप्लायर’ के तार रिया चक्रवर्ती के साथ और किन बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। अब्दुल का कनेक्शन सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) से मिला है।

NCB की टीम ने ‘ड्रग ऐंगल’ को लेकर इस केस से जुड़े जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर ड्रग सप्लाई करने का आरोप है। सुशांत केस में रिया के ड्रग चैट वायरल होने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो इस मामले में जांच कर रहा है। जांच में पता चला है मिरांडा पर आरोप है कि वह रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के कहने पर ड्रग्स मुहैया कराते थे। इससे पहले रिपोर्ट थी कि एनसीबी ने जिस सस्पेक्ट ड्रग पेडलर को पकड़ा है, उसने रिया के भाई शौविक का नाम भी लिया था।

सामने आई ग्रुप चैट में सैमुअल मिरांडा ने लिखा था कि ड्रग्स के लिए अशोक को कॉल कर लो। चैट से ये भी सामने आया है कि शौविक ने ड्रग सप्लायर से अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए भी ड्रग्स मांगी थी। शौविक के चैट्स सामने आए हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि डैड का माल खत्म हो गया।

जिस तरह से राज खुल रहे हैं उसे देखते हुए एनसीबी इन ड्रग पेडलर्स से पूछताछ करेगी कि रिया के भाई शौविक के टच में कौन था। 2 सस्पेक्टेड ड्रग पेडलर्स के बारे में गहन पड़ताल की जा रही है।

सुशांत केसः श्रुति मोदी के वकील ने इम्तियाज खत्री को लेकर किया दावा, खत्री करते हैं ड्रग सप्लाई

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.