सुशांत सिंह राजपूत केस में आज एनसीबी की टीम केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इस मामले में शनिवार शाम को सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दीपेश से लंबी पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है। दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे।
दीपेश की इस अहम गवाही के बाद आज एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में एनसीबी के सामने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने भी रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर जानकारी दी है। इसी के साथ ही भाई शोविक ने भी रिया के राज खोले हैं।
She (#RheaChakraborty) will come. There will be cross-questioning and nothing else. The outcome will be communicated to you: Amit Fakkad Ghawate, Deputy Director, Narcotics Control Bureau (NCB) pic.twitter.com/1qZJLfeSCP
— ANI (@ANI) September 6, 2020
एनसीबी ने आज सुबह ही रिया चक्रवर्ती के घर जाकर उन्हें समन दिया था। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने उनसे पूछा था कि वे टीम के साथ दफ्तर चलेंगी या फिर खुद से आएंगी। रिया ने खुद से आने को चुना। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अगर रिया दफ्तर नहीं आती हैं तो उनके पास अन्य विकल्प हैं।
बता दें सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी दफ्तर से मेडिकल चेकअप और कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाने वाला है। दीपेश को शनिवार शाम को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद पिता इंद्रजीत का बयान, कहा- अगली गिरफ्तारी रिया की होगी