सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई (CBI) के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। वहीं इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से एनसीबी ने जांच तेज कर दी है। अब एनसीबी ने इस मामले में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को हिरासत में लिया है। वहीँ रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को समन जारी किया है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुशांत सिंह केस में रिया चक्रव्रती के भाई शॉविक को एनसीबी ने समन जारी किया है। वहीं टीम अब भी घर पर छापेमारी कर रही है। एनसीबी ने बताया कि दोनों (शॉविक और सैमुअल) को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। एएनआई के मुताबिक सैमुअल मिरांडा को NCB द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।
बता दें एनसीबी की टीम सुबह 6.3 से 7.00 बजे के बीच रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची थी। पिछले 4 घंटे से अधिक समय से एनसीबी की रेड जारी है। रिया के घर पर एनसीबी की 8 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। इस दौरान मुंबई पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।
रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, सर्च किये जा रहे मोबाइल-लैपटॉप