2017 से एक्टिव था रिया का ड्रग्स ग्रुप! फॉरेंसिक जांच में सामने आए बॉलीवुड से जुड़े नाम

एनसीबी (NCB) की टीम ने रिया के घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब बरामद किया गया। जिसकी फॉरेंसिक जांच की गई। इन चीजों से कई बड़ी बातें सामने आई हैं।

रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके साथियों से पूछताछ और तेज कर दी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद की गई थीं, उनसे कई बड़े राज खुले हैं। एनसीबी (NCB) की टीम ने रिया के घर से मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब बरामद किया गया। जिसकी फॉरेंसिक जांच की गई। इन चीजों से कई बड़ी बातें सामने आई हैं।

एनसीबी की जांच के मुताबिक साल रिया की ड्रग्स मंडली 2017-2018-2019 में काफी एक्टिव थी। जांच एजेंसियों के हाथ रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ‘ड्रग्स मंडली’ से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS मिले हैं। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं, बॉलीवुड के वो तमाम बड़े चेहरे अब NCB की रडार पर आ गए हैं। अब ये देखना होगा कि क्या NCB रिया ड्रग्स कनेक्शन पर इन सितारों को समन भेजेगी या नहीं।

सोमवार को रिया की ओर से शौविक के कुछ कपड़े लाए गए थे। वहीं, लंच में उन्होंने बर्गर की डिमांड की थी जिसे NCB ने पूरा किया। एनसीबी की ओर से कहा गया है कि रिया लगातार पूछताछ में सहयोग कर रही है। ऐसे में अभी पूछताछ जारी रहेगी, फिर आगे गिरफ्तारी हो सकती है।

सैमुअल और दीपेश का दावा, सुशांत के फार्महाउस पर ‘ड्रग पार्टी’ में शामिल होते थे बॉलीवुड सेलेब्स

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.