दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जब से इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आया है उस दिन से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ एनसीबी ने 6 अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की है। शौविक की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता इंद्रजीत (Indrajit) का बयान सामने आया है।
इंद्रजीत चक्रवर्ती लिखते हैं कि “मुबारक हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अब मुझे उम्मीद है अगला नंबर मेरी बेटी का होगा। मैं नहीं जानता कि इसके बाद और कौन-कौन होने वाला है। आपने एक साधारण परिवार को खत्म कर दिया है, सब कुछ इंसाफ के अंतर्गत हो रहा है, जय हिंद।”
रविवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और शौविक के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब रिया की गिरफ्तारी की बारी है? शौविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैम्यूअल मिरांडा को एक दिन पहले ही नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज कानून के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
शौविक चक्रवर्ती और सैम्यूअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय को ड्रग्स एंगल मिलने के बाद एनसीबी ने इस मामले में जांच तेज कर दी।