रिया के मोबाइल ने ही खोली उनके दावे की पोल, इंटरव्यू में कहा था ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं

ड्रग्स मामले में रिया की व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद से एनसीबी ने इस मामले में जांच को और तेज कर दिया।

  |     |     |     |   Updated 
रिया के मोबाइल ने ही खोली उनके दावे की पोल, इंटरव्यू में कहा था ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं
रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अब फंसती हुई नजर आ रही हैं। एनसीबी मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty)  को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग्स मामले में रिया की व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद से एनसीबी ने इस मामले में जांच को और तेज कर दिया। जांच के दौरान रिया के व्हाट्सएप चैट से ही उनकी पोल खुल रही है।

सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने PMLA के प्रावधान के तहत अपनी जांच में पता चला है कि ऊपरी तौर से रिया चक्रवर्ती का इनवॉल्वमेंट ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसका इस्तेमाल करने में था। वहीं रिया ने न्यूज़ चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में ड्रग्स लेने की बात से पूरी तरह से मना कर दिया था। रिया ने इस दौरान कहा था कि ड्रग्स से दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस ने कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है।

वहीं रिया चक्रवर्ती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंच चुकी हैं। अब उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि रिया से चार लोग पूछताछ कर रहे हैं। इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं। रिया के बयान को लिखा भी जा रहा है और रिकॉर्ड भी किया जा रहा है।

शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद पिता इंद्रजीत का बयान, कहा- अगली गिरफ्तारी रिया की होगी

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply