ड्रग्स मामले में नया खुलासा, ड्रग पेडलर्स से बात करने के लिए मां का फोन इस्‍तेमाल करती थीं रिया

4 सितंबर को केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के घर पर अचानक छापेमारी की। जहां से एनसीबी को एक फोन मिला जिसे जब्त कर लिया।

रिया चक्रवर्ती की फोटो (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जब से इस मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से एनसीबी (NCB) कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ड्रग पेडलर्स से संपर्क करने के लिए अपनी मां संध्या चक्रवर्ती (Sandhya Chakraborty) के नाम से पंजीकृत अपने दूसरे फोन का इस्तेमाल कर रही थीं।

खबरों के मुताबिक सुशांत की मौत के मामले में एनसीबी ने बीते 4 सितंबर को केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के घर पर अचानक छापेमारी की। जहां से एनसीबी को एक फोन मिला जिसे जब्त कर लिया। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान रिया के घर से एक लैपटॉप भी जब्त किया था। सुत्रों के मुताबिक रिया ने अपना दूसरा फोन प्रवर्तन निदेशालय को नहीं सौंपा था, जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर ड्रग चैट के लिए कर रही थीं। इतना ही नहीं रिया फोन पर कई वाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा थीं।

रिया चक्रवर्ती की फोटो

वहीं दूसरी तरफ एनसीबी की टीम ने बीते दिन सुशांत सिंह राजपूत के लोनावाला फार्म हाउस पर तलाशी ली। जहां हुक्का, ऐशट्रे और दवाएं मिली हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने फार्म हाउस किराए पर लिया था। जिसके लिए सुशांत सिंह हर महीने करीब 2.5 लाख रुपए किराया देते थे।

सुशांत का फार्महाउस लोनावला में स्थ‍ित है। जहां वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर यहां आते-जाते रहते थे। अब एनसीबी की नजर फार्महाउस पर आने वाले लोगों पर है। एनसीबी जानना चाहती है कि इस फार्महाउस पर कौन-कौन आता था और यहां क्या होता था।

सुशांत के फॉर्महाउस पर NCB की छापेमारी! हुक्का, ऐशट्रे और दवाएं मिलीं, देखें तस्वीरें

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.