सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Case) केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एनसीबी ने रिया के भाई शौविक के साथ साथ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। एनसीबी की पूछताछ में शौविक ने रिया को कई बड़ी बातें बताई थीं। जिसके बाद से ही रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी।
रिया को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट शाम 4.30 बजे के आसपास होगा। फिलहाल रिया से एनसीबी दफ्तर में तीसरे दिन की पूछताछ जारी है। ड्रग्स मामले में रिया का भाई शोविक पहले से एनसीबी की हिरासत में है।
Process underway for Narcotics Control Bureau (NCB) to arrest Rhea Chakraborty in drug case related to #SushantSinghRajput's death probe.
— ANI (@ANI) September 8, 2020
Rhea Chakraborty yet to be formally arrested. Paperwork and other formalities are being completed: KPS Malhotra, Deputy Director, Narcotics Control Bureau #Mumbai https://t.co/LEyff4h72W
— ANI (@ANI) September 8, 2020
बता दें इससे पहले मुंबई से अनुज केसवानी (Anuj Kesarwani) नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया। अनुज के पास से LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुई। अनुज के बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी। अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था। कहा जा रहा है कि कैजान ही अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और उसके बाद सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था।
रिया की FIR पर सुशांत की बहन श्वेता ने दिया जवाब, कहा- ‘रिया की झूठी FIR हमें तोड़ नहीं सकती’