सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने सावधान इंडिया को अलविदा कह दिया है। साल 2011 से सावधान इंडिया को होस्ट कर रहे सुशांत सिंह ने नागरिकता कानून और जामिया में छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर कई ट्वीट किये थे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सावधान इंडिया के साथ मेरा बंधन अब खत्म हुआ। शो छोड़ने के पीछे सुशांत द्वारा नागरिकता कानून और जामिया को लेकर जो ट्वीट को बताया जा रहा है। वहीं सुशांत के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि आपको सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। इसके जवाब में सुशांत ने लिखा कि इतनी छोटी कीमत कुछ भी नहीं है मेरे दोस्त। सुशांत सिंह ने आगे लिखा कि हम सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को जवाब कैसे देंगे।
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
जिस तरह से सुशांत सिंह ने यूजर के कमेंट का जवाब दिया उसे देखकर तो यही लगता है कि सुशांत को अपने ट्वीट के चलते शो छोड़ना पड़ा है और उन्हें इस बात का बिलकुल अफ़सोस भी नहीं है।
बता दें कि सुशांत सिंह ने अपने कई ट्वीट के माध्यम से जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे और साथ ही उसकी आलोचना भी की थी। इसी के साथ ही सुशांत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियोज को भी अपने हैंडल पर शेयर किया है।