‘सोन चिड़िया’ फिल्म में बुंदेलखंडी भाषा का होगा ज्यादा इस्तमाल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए थी मुश्किल की घड़ी

एक इवेंट में जब पत्रकारों की मुलाक़ात सुशांत सिंह राजपूत से हुई तो उन्होंने बताया कि बुन्देल की भाषा बोलना उतना आसान नहीं है जितना कि वे समझते थे। फिर भी सिखने की चाहत थी इसलिए सिख ही ली।

  |     |     |     |   Updated 
‘सोन चिड़िया’ फिल्म में बुंदेलखंडी भाषा का होगा ज्यादा इस्तमाल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए थी मुश्किल की घड़ी
'सोनचिड़िया' फिल्म में बुंदेलखंडी भाषा का होगा ज्यादा इस्तमाल

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोन चिड़िया’ उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में सभी कलाकारों का शानदार अभिनय और डायलॉग डिलवरी देखने के बाद उत्सुकता इतनी बढ़ चुकी है कि इन्तजार ही नहीं होता। अब हम चम्बल की कहानी ‘सोन चिड़ियां’ के जरिए देखने के लिए बेक़रार हैं। इस फिल्म की जो सबसे ख़ास बात है वो ये कि बुंदेलखंडी भाषा का इस्तमाल एक बड़े लेवल पर किया गया है। फिल्म में हम देख पाएंगे मध्य भारत के डकैतों की दमदार अनसुनी कहानियां। फिल्म में कलाकार बुंदेलखंडी भाषा ठीक तरह से बोल सकें इसलिए बकायदा एक टीचर की न्युक्ति की गई थी। राम नरेश दिवाकर हिंदी भाषा को बुन्देल में परिवर्तित करके कलाकारों को सिखाते थे। जिससे डायलॉग डिलीवरी करने में आसानी होती थी।

एक इवेंट में जब पत्रकारों की मुलाक़ात सुशांत सिंह राजपूत से हुई तो उन्होंने बताया कि बुन्देल की भाषा बोलना उतना आसान नहीं है जितना कि वे समझते थे। फिर भी सिखने की चाहत थी इसलिए सिख ही ली। सुशांत सिंह राजपूत अपने किरदार के साथ बेहद खुश हैं। उनकी खुशी का ठिकाना इसलिए भी नहीं है क्योंकि वे इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों के साथ एक्टिंग कर रहे हैं जिनमे भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा के नाम शामिल हैं।

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ फिल्म में एक्शन भरपूर देखने को मिलने वाला है। अभिषेक चौबे वहीं हैं जिन्होंने उड़ता पंजाब और इश्कियां फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म के निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला।

फिल्म की कहानी 1970 के दशक की दिखाई जाएगी जहां अपना सत्ता कायम रखने और स्थापित करने के लिए गोलियां चलाई जाती थी और जान ले ली जाती थी।

देखें सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें 

https://www.instagram.com/p/BsZy5kmFm_a/

https://www.instagram.com/p/Br614wdFxcZ/

https://www.instagram.com/p/BrkEwSslcBu/

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply