सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ होगी एक हिन्दू मुस्लिम लव स्टोरी?

ऐसी खबरें है कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ होगी एक हिन्दू मुस्लिम लव स्टोरी

केदारनाथ होगी एक हिन्दू मुस्लिम लव स्टोरी

ऐसी खबरें है कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ होगी एक हिन्दू मुस्लिम लव स्टोरी

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ जबसे अनाउंस हुई है तबसे लेकर अबतक ये ख़बरों में बनी हुई है| सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होने की वजह से सभी की नज़रें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं|

अब एक ऐसी खबर आ रही है कि यह फिल्म हिंदी मुस्लिम लव स्टोरी पर आधारित होगी| एक सोर्स ने प्रमुख अख़बार को बताते हुए कहा, “सुशांत फिल्म में एक मुस्लिम लड़के होंगे जो सारा हिन्दू टूरिस्ट की उतराखंड में आये बाँध से मदद करेगा| दोनों प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन दोनों के रास्ते आसान नहीं होने वाले|”

अभिषेक कपूर ने हाल में ही फिल्म का पहला लुक शेयर किया था| अगर ध्यान से देखें तो इस पोस्टर में एक नही बल्कि लीड एक्टर्स की दो झलक देखने को मिल रही है एक तो सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान को अपनी पीठ पर बैठा के ले जा रहे हैं जहाँ वो एक पिट्ठू का किरदार कर रहे हैं| वहीँ भगवान शिव की , हिमालय, केदारनाथ मंदिर और एक पुत्र की छवियों के साथ वो सारा अली खान के माथे को चुमते हुए नज़र आ रहे हैं।

केदारनाथ से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ, काई पो चे की है जोकि सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी| केदारनाथ को बालाजी मोशन पिक्चर्स, गाय इन द स्काई पिक्चर्स, किरआरज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक पुट्ठी वाले की भूमिका निभाते हैं, एक आदमी जो सामान, पुरानी और बीमार लोगों को अपनी पीठ पर रखता है। इसी के लिए, सुशांत जिम में कड़ी तयारी कर रहे हैं।

राजपूत स्वीकार करते हैं, “हां, क्योंकि उत्तर में यह सतह खस्ता है और उसपर चलना आसान नहीं है और झुकना पड़ता है| जब आप ऊपर की तरफ बढ़ते हैं तो यह लगभग 45 डिग्री है, तो एक वजन होता है और आप बस यात्रियों को जाने नहीं दे सकते अगर आप वहां जाते हैं, तो आप देखेंगे कि पिठू के पीठों पर कुर्सियों पर बैठे यात्री थक गए हैं, लेकिन उन पिथुस जोकि छह किमी या उससे ज्यादा की दूरी पर चलते हुए आते है लेकिन थके नहीं होते हैं| उनकी ताकत बिल्कुल बढ़िया है! जो आदमी बैठा है, लेकिन जो वजन ले जा रहा है वह थका नहीं है। यह चरित्र को परिभाषित करता है। मैं इस भूमिका के लिए दुबला बनने के लिए वजन कम कर सकता हूँ क्योंकि पिथस दुबला और मजबूत है। मैं एक निश्चित आहार और कसरत शासन के माध्यम से जा रहा हूं मैं 6-12 किलोमीटर के एक खंड पर एक झुकने पर काम कर रहा हूं और मेरी पीठ पर 45 डिग्री की झुकाव पर अपना भार रखता हूँ|

बता दें फिल्म के लिए सुशांत और सारा के लिए शुद्ध शाकाहारी हो जायेंगे। फिल्म 3 सितंबर से शुरू होती है और दिसंबर तक शूट खत्म होगा|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।